Deoband News : डीएम-एसएसपी ने किया देवबंद में कांवड़ मार्ग का निरीक्षण, दिशा-निर्देश दिए
उन्होंने यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा उपायों का जायजा लिया और अधिनस्थ अधिकारियों को कांवड़ यात्रियों के लिए रास्ते में शौचालय, पेयजल, और चिकित्सा ...

हमारी प्राथमिकता है कि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो- डीएम
By INA News Deoband.
देवबंद : कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र डीएम मनीष बंसल और एसएसपी आशीष तिवारी ने देवबंद में कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को यात्रा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बृहस्पतिवार को डीएम मनीष बंसल और एसएसपी आशीष तिवारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कांवड़ मार्ग देवबंद-रुड़की मार्ग का दौरा किया।उन्होंने यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा उपायों का जायजा लिया और अधिनस्थ अधिकारियों को कांवड़ यात्रियों के लिए रास्ते में शौचालय, पेयजल, और चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो। एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि कांवड मार्ग पर सुरक्षा बलों की तैनाती, सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी की जाएगी। इस मौके पर एसडीएम युवराज सिंह, सीओ रविकांत पाराशर, इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सोनकर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Also Click : Sambhal News : अकीदत के साथ निकला अलम का जुलूस, हुसैन को याद कर नौहा, नियाज और फातिहा पढ़ा गया
What's Your Reaction?






