Sambhal News : अकीदत के साथ निकला अलम का जुलूस, हुसैन को याद कर नौहा, नियाज और फातिहा पढ़ा गया
चमन सराय के अलमो को साथ लेकर मियां मीरन शाह वाली मस्जिद से मंडी किशन दास सराय, जगत, कागजी सराय, मोहल्ला नाला, चौधरी सराय, बरेली सराय के अलमो का जुलूस मि...

Report : उवैस दानिश, सम्भल
By INA News Sambhal.
सातवीं मोहर्रम पर को शहर से ग्रामीण क्षेत्रों में अलम का जुलूस निकला। दोपहर बाद अकीदतमंद झंडा पताका के साथ हुसैन को याद किया। इस दौरान नगाड़े भी बजे। नौहा, नियाज और फातिहा पढ़ा गया। इमाम हुसैन को बड़े अदब के साथ याद किया गया। शहर में अलम जुलूस में बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए। युवा वर्ग हाथों में हुसैन के निशान के रूप में झंडे लहरा रहे थे। तो कुछ रास्ते भर नगाड़ों की गूंज करते रहे। जगह जगह जलपान के इंतजाम किए गए थे।
- शिया /सुन्नी द्वारा अलम का जुलूस
रफीक राही अध्यक्ष मोहर्रम कमेटी की देखरेख मे अलम का जुलूस निकाला गया। जिसकी शुरूआत शिया समुदाय के चांद मियां की देखरेख में सय्यद नवाब प्यारेजान खान इमामबारगाह मोहल्ला मियां सराय से अलम का जुलूस प्रारंभ होकर डा0 हैदर साहब के इमामबाड़ा में पहुंचा, वहां से सैयद मंजर अली मरहूम के इमामबाड़े में जाकर, वहां से 4-5 अलम इकट्ठे होकर, इमामबाड़ा हैदर हसन मरहूम के इमामबाड़े से सभी अलमो को साथ लेकर, मस्जिद बंदकी शाह अजीजुल्लाह होता हुआ इमामबाड़ा बाबू के यहां पहुंचा।यहां से अलम को लेकर मोहल्ला मियां सराय में घूम कर मस्जिद बंदकी शाह के इमामबाड़े में अलम रखे गए। यह जुलूस कटरा बाजार से हातिम सराय, डेरा सराय के अलम, कटरा बाजार के जुलूस में मिलकर, इमामबाड़ा डूंगर सराय के अलम को लेकर एजेंटी तिराहा पर बेगम सराय के अलम को लेकर बाल विद्या मंदिर के सामने वाली गली से होता हुआ, चमन सराय इमामबाड़े पहुंचा।
चमन सराय के अलमो को साथ लेकर मियां मीरन शाह वाली मस्जिद से मंडी किशन दास सराय, जगत, कागजी सराय, मोहल्ला नाला, चौधरी सराय, बरेली सराय के अलमो का जुलूस मिलकर सब्जी मंडी होते हुए कोट पूर्वी के इमामबाड़े पहुंचा, वहां से कोर्ट पूर्वी के अलमो को साथ लेकर गोल्डी की दुकान के सामने से कोट गर्वी का जुलूस आकर जुलूस में मिलकर जुलूस फड़ की तरफ बढ़ता हुआ हाफजो वाली मस्जिद की गली में फिर वहां से वापस आकर, फड़ के रास्ते से होता हुआ, कोर्ट गरबी की तरफ से इमामबाड़ा जहांगीर पहुंचा।
वहां कुछ देर रुक कर कदम रसूल की जियारत से होता हुआ, महमूद खा सराय सिंघाडिया वाली गली से नखासा चौकी से अंजुमन तिराहे से नियारो वाली मस्जिद, स्व0 डा0 शफीकुर्रहमान बर्क वाली गली से मुड़कर मोहल्ला चौक दीपा सराय पहुंच कर वहां से निकलकर अली मोहम्मद की कोठी से होता हुआ तिलंगो वाली मस्जिद तीमरदास सराय पहुंचकर संपन्न हुआ।
Also Click : Deoband News : बिहार में जारी मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया सांवैधिनक अधिकारों पर सीधा हमला: मदनी
What's Your Reaction?






