Deoband News : बिहार में जारी मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया सांवैधिनक अधिकारों पर सीधा हमला: मदनी
असम की एनआरसी की तरह हजारों महिलाएं जो औपचारिक शिक्षा और दस्तावेजों से वंचित हैं सबसे अधिक प्रभावित होंगी। क्योंकि उनके पास अपने माता-पिता से जुड़ा कोई वै...
यह प्रक्रिया जल्दबाजी, असमंजस और एकतरफा निर्देशों पर आधारित है, जिससे करोड़ों नागरिकों खासतौर पर प्रवासी मजदूरों, अल्पसंख्यकों और वंचित तबकों का उनके मौलिक मताधिकार से वंचित हो जाना संभव है
By INA News Deoband.
देवबंद : जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सदस्य मौलाना महमूद मदनी ने बिहार में जारी मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया सांवैधानिक अधिकारों और लोकतांत्रिक न्याय के मूल सिद्धांतों पर सीधा हमला है। मौलाना महमूद मदनी ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में यह प्रक्रिया जल्दबाजी, असमंजस और एकतरफा निर्देशों पर आधारित है, जिससे करोड़ों नागरिकों खासतौर पर प्रवासी मजदूरों, अल्पसंख्यकों और वंचित तबकों का उनके मौलिक मताधिकार से वंचित हो जाना संभव है। मौलाना मदनी ने सवाल उठाया कि आठ करोड़ से अधिक मतदाताओं की पुष्टि महज एक महीने में कैसे संभव है? उन्होंने यह भी आपत्ति जताई कि 1 जुलाई 1987 के बाद जन्म लेने वालों से एक अभिभावक के दस्तावेज और 2004 के बाद जन्म लेने वालों से दोनों माता-पिता के दस्तावेज मांगे जा रहे हैं।
जब यह एनआरसी नहीं है तो फिर एनआरसी जैसी प्रक्रियाएं क्यों लागू की जा रही हैं?। असम की एनआरसी की तरह हजारों महिलाएं जो औपचारिक शिक्षा और दस्तावेजों से वंचित हैं सबसे अधिक प्रभावित होंगी। क्योंकि उनके पास अपने माता-पिता से जुड़ा कोई वैध प्रमाण नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 326 के तहत मताधिकार एक मूलभूत लोकतांत्रिक अधिकार है। इस अधिकार को किसी भी रुप में छीनने का प्रयास न सिर्फ संविधान की आत्मा के विरुद्ध है। मौलाना मदनी ने कहा कि इन परिस्थितियों को देखते हुए जमीयत निर्वाचन आयोग से यह मांग करती है कि इस विशेष पुनरीक्षण से संबंधित निर्णय को अविलंब वापस लिया जाए और एक व्यावहारिक व यथोचित समय सीमा तय की जाए। मौलाना महमूद मदनी ने यह दृढ़ संकल्प दोहराया कि जमीयत देश के हर नागरिक के मताधिकार की रक्षा के लिए पूरी सांवैधानिक, कानूनी और लोकतांत्रिक ताकत के साथ संघर्ष करेगा और हर स्तर पर इसका डटकर मुकाबला करेगा।
Also Click : Deoband News : यूपी पुलिस की बैज लगी वर्दी और फर्जी मोहर के साथ एक गिरफ्तार, गिरफ्तार आरोपी पीआरडी से निलंबित जवान है
What's Your Reaction?