Deoband News: मशहूर होना और मक़बूल होना दोनों में बड़ा फ़र्क़ है- क़ारी इसहाक़ गोरा

उन्होंने कहा कि मशहूरी तो शरारत, बेहूदगी और हरकतों से भी मिल सकती है, लेकिन मक़बूलियत सिर्फ़ इख़लास,अख़लाक़ और इल्म से हासिल होती है। उन्होंने कहा कि जो लोग इस बुनियादी फ़र्क़ को नहीं स....

Apr 12, 2025 - 00:12
 0  13
Deoband News: मशहूर होना और मक़बूल होना दोनों में बड़ा फ़र्क़ है- क़ारी इसहाक़ गोरा

सोशल मीडिया पर मशहूर होने की ऐसी होड़ लग चुकी है कि बहुत से लोग अपनी जान और तहज़ीब दोनों को ख़तरे में डालने से भी गुरेज़ नहीं करते

By INA News Deoband.

देवबंद: मौजूदा दौर में ख़ासतौर से नौजवानों के बीच सोशल मीडिया पर मशहूर होने की ऐसी होड़ लग चुकी है कि बहुत से लोग अपनी जान और तहज़ीब दोनों को ख़तरे में डालने से भी गुरेज़ नहीं करते। कोई रेल की पटरी पर लेटकर रील बनाता है, तो कोई चलती ट्रेन के सामने स्टंट करता है सिर्फ़ चंद लाइक्स और फ़ॉलोअर्स हासिल करने के लिए।

इस प्रवृत्ति पर अफ़सोस जताते हुए प्रसिद्ध आलिम-ए-दीन मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने कहा कि आज के नौजवानों को यह समझने की ज़रूरत है कि मशहूर होना और मक़बूल होना एक जैसे नहीं हैं।

Also Click: Baitul News: जिला अस्पताल के ICU में युवक की मौत के बाद परिजनों ने मचाया तांडव, तोड़फोड़ कर किया हंगामा

उन्होंने कहा कि मशहूरी तो शरारत, बेहूदगी और हरकतों से भी मिल सकती है, लेकिन मक़बूलियत सिर्फ़ इख़लास,अख़लाक़ और इल्म से हासिल होती है। उन्होंने कहा कि जो लोग इस बुनियादी फ़र्क़ को नहीं समझते, उन्हें अपनी सोच और किरदार की इस्लाह की ज़रूरत है।

क़ारी इसहाक़ गोरा ने नौजवानों को नसीहत दी कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल ज़िम्मेदारी और समझदारी से करें। यह प्लेटफ़ॉर्म अगर एक तरफ़ नाम कमा सकता है, तो दूसरी तरफ़ बदनामी और नुकसान का सबब भी बन सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow