Hardoi: जिलाधिकारी अनुनय झा ने आज निर्वाचन कार्यालय स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वेयरहाउस की मौजूदा व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा की।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वेयरहाउस की बाहरी व्यवस्थाओं को पूरी तरह दुरुस्त रखा जाए, परिसर में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा आवश्यक सूचनाएं समय पर राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई जाएं। इस अवसर पर प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।निरीक्षण का उद्देश्य आगामी चुनावी प्रक्रिया में ईवीएम एवं वीवीपैट की सुरक्षा और पारदर्शिता को और मजबूत करना रहा।