Hardoi : सांडी में टप्पेबाजी की घटना में एक अभियुक्त गिरफ्तार, 9,100 रुपये नगदी बरामद
पीड़ित श्रवण कुमार पुत्र इच्छाराम, निवासी ग्राम कुंअरियापुर थाना सांडी ने शिकायत दी कि अस्पताल के बाहर चाय लेने के दौरान दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्ति
हरदोई जिले के थाना सांडी क्षेत्र में एक व्यक्ति से रास्ता पूछने के बहाने टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित श्रवण कुमार पुत्र इच्छाराम, निवासी ग्राम कुंअरियापुर थाना सांडी ने शिकायत दी कि अस्पताल के बाहर चाय लेने के दौरान दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्तियों ने रास्ता पूछकर उन्हें मोटरसाइकिल पर बैठाया। सांडी तिराहे पर उतारने के बाद पता चला कि उनकी जेब से 20,000 रुपये और आधार कार्ड गायब हो गए। इस पर थाना सांडी में मुकदमा दर्ज किया गया, जिसमें भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) लगाई गई।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने जांच के दौरान अभियुक्त दीपू उर्फ दीपक पुत्र मन्नीलाल, निवासी कस्बा व थाना तिर्वा जनपद कन्नौज को 9,100 रुपये नगदी सहित गिरफ्तार किया। अभियुक्त का पहले से आपराधिक इतिहास है, जिसमें एनडीपीएस एक्ट से जुड़े दो मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार यादव, उपनिरीक्षक ललित कुमार सैनी, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र, हेड कांस्टेबल हरेश्याम और कांस्टेबल संजीव भाटी शामिल थे।
Also Click : Lucknow : CM योगी ने 'पुलिस मंथन-2025' के समापन पर 16 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया
What's Your Reaction?