Hardoi: प्रभारी मंत्री असीम अरुण की मौजूदगी में भाजपा जिला पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न।
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन की अध्यक्षता में जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण की गरिमामयी
हरदोई: भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन की अध्यक्षता में जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण की गरिमामयी उपस्थिति में जिला पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संगठनात्मक विषयों, आगामी कार्यक्रमों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए प्रत्येक पदाधिकारी की सक्रिय भूमिका आवश्यक है। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए समन्वय और निरंतर संवाद पर जोर दिया तथा पदाधिकारियों से जमीनी स्तर पर कार्य करने का आह्वान किया।
जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने पार्टी के कार्यक्रमों को समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से संपन्न कराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ हैं और उनके परिश्रम से ही पार्टी निरंतर जनसेवा के मार्ग पर अग्रसर है।
बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र से जुड़े सुझाव एवं समस्याएं प्रभारी मंत्री के समक्ष रखीं, जिस पर मंत्री असीम अरुण ने गंभीरतापूर्वक विचार-विमर्श किया और समाधान का आश्वासन दिया। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।
What's Your Reaction?