Hapur: गाय को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग: कांवड़िया कमल की हरिद्वार से काशी तक विशेष कांवड़ यात्रा हापुड़ पहुंची।
गाय को राष्ट्र माता घोषित किए जाने की मांग को लेकर हरियाणा के जनपद पानीपत के ग्राम रिसपुर निवासी कांवड़िया कमल द्वारा हरिद्वार से
हापुड़: गाय को राष्ट्र माता घोषित किए जाने की मांग को लेकर हरियाणा के जनपद पानीपत के ग्राम रिसपुर निवासी कांवड़िया कमल द्वारा हरिद्वार से काशी बनारस तक विशेष कांवड़ यात्रा निकाली गई है। कांवड़िया कमल 61 किलोग्राम गंगाजल की कांवड़ पैदल लेकर 19 दिसंबर 2025 को हरिद्वार से काशी के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। शनिवार दोपहर को यह कांवड़ यात्रा कुराना टोल स्थित थाना हाफिजपुर क्षेत्र में पहुंची, जहां कांवड़ियों ने कुछ समय विश्राम किया। कांवड़ यात्रा के पहुंचने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने कांवड़ियों का स्वागत किया और उनकी यात्रा की सफलता की कामना की।
इसके बाद शाम के समय कांवड़ यात्रा अपने निर्धारित रात्रि विश्राम स्थल बड़ा मंदिर गुलावटी के लिए रवाना हुई, जहां रात्रि विश्राम किया जाएगा। इस कांवड़ यात्रा में कांवड़िया कमल के साथ एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और लगभग 12 से 15 श्रद्धालु भी शामिल हैं, जो पूरे मार्ग में कांवड़िया की सेवा और सुरक्षा में लगे हुए हैं। यात्रा के दौरान श्रद्धालु भगवान शिव की भक्ति में लीन होकर “हर-हर महादेव” के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं। कांवड़िया कमल ने बताया कि उनकी यह यात्रा गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने की मांग के उद्देश्य से निकाली गई है। उन्होंने कहा कि गाय भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा का महत्वपूर्ण प्रतीक है, इसलिए उसे राष्ट्र माता घोषित किया जाना चाहिए। कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से आगे बढ़ रही है।
What's Your Reaction?