हापुड़ न्यूज़: बीएसएफ एएसआई की ट्रेन से गिरकर मौत।
हापुड़। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के चौकी बस अड्डा क्षेत्र में फाटक के पास बीएसएफ के एएसआई की दिल्ली से बिहार जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस से गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
रेलवे पुलिस के अनुसार बिहार जिला भोजपुर के थाना किशनगढ़ क्षेत्र के जगतपुर परशुरामपुर के रहने वाले 45 वर्षीय जगनारायण ठाकुर बीएसएफ में एएसआई के पद पर पंजाब में 71वीं बटालियन में तैनात थे। जोकि छुट्टी लेकर श्रमजीवी एक्सप्रेस से बिहार जा रहे थे। जब ट्रेन टूटा फाटक के पास पहुंची तो ट्रेन से किसी कारण से नीचे गिर गये। जिससे उनकी मौत हो गई।
राहगीरों से शव को देखकर सूचना कोतवाली पुलिस को दी। तद्पश्चात रेलवे पुलिस को सूचित किया गया। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी। सीओ स्तुति सिंह ने बताया शिनाखत के बाद जवान के घर व बटालियन को सूचना देकर कार्रवाई जारी है।
What's Your Reaction?