Lucknow: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने श्रावस्ती में विकास कार्यों की समीक्षा की, योजनाओं का लाभ पहुंचाने के दिए निर्देश। 

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद श्रावस्ती में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए

Dec 26, 2025 - 21:32
 0  42
Lucknow: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने श्रावस्ती में विकास कार्यों की समीक्षा की, योजनाओं का लाभ पहुंचाने के दिए निर्देश। 
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने श्रावस्ती में विकास कार्यों की समीक्षा की, योजनाओं का लाभ पहुंचाने के दिए निर्देश। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद श्रावस्ती में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी पात्रों को जनकल्याणकारी योजनाओं व सोशल सेक्टर की योजनाओं का भरपूर लाभ दिलाया जाय सरकार की उपलब्धियां को जन-जन तक पहुचाया जाय। किसानो व गरीबो का कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसान हितो को सर्वोपरि रखा जाय।

 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल एवं कम्बल प्रदान किये। उपमुख्यमंत्री  ने कलेक्ट्रेट सभागार मे जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यो की प्रगति समीक्षा बैठक की। उप मुख्यमंत्री  ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विभागवार गहन समीक्षा की तथा अधिकारियों दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा कि विगत दिनों प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जो भी बैठकें हुई है, उनमें दिये गये निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। पात्रों को सरकार की योजनाओ का लाभ समय से मिले, इसका ध्यान रखा जाए। शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाए, जिससे श्रावस्ती को आकांक्षी जनपदों की श्रेणी से विकसित जनपदों की श्रेणी में लाया जा सके।

सरकार अन्तिम पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति के भी सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयासरत है। इसके लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर पात्रता के आधार पर आच्छादित किया जा रहा है।  सभी विभागीय अधिकारी आपस में समन्वय व तारतम्य बनाकर विकास करें। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहने पाये। कहा कि समाज में अंतिम पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ अनिवार्य रूप से मिले, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

बैठक में जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने उपमुख्यमंत्री को अवगत कराया कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओ को धरातल पर उतारकर प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जिले का सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयास किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उप मुख्यमंत्री जी द्वारा जो भी निर्देश दिये गये है, उनका सभी अधिकारी अक्षरशः अनुपालन कर विशेष रूचि लेकर विभाग द्वारा संचालित योजनाओ से पात्रता के आधार पर जन-जन को लाभान्वित करें।

श्री मौर्य ने प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुये कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, जो गरीब कल्याण के लिए, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है। श्रावस्ती भगवान बुद्ध की धरती है। जिस धरती पर 42 देशों के बौद्ध मठ बनें है, वहां पर्यटन की अपार संभावनाएं है।  इसलिए यहां चाहे रेल नेटवर्क हो या हवाई नेटवर्क हो उसको मजबूत करने में हमारी सरकार ने प्राथमिकता प्रदान की है। जिससे जनपद का सर्वांगीण विकास किया जा सके। 

इस  दौरान जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल,  अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्र, विधायक रामफेरन पाण्डेय, डॉ0 मिश्रीलाल वर्मा, सुभाष सत्या, पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी, अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी भिनगा आशीष भारद्वाज, प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Also Read- Lucknow: योगी सरकार ने विधानसभा में प्रस्तुत किया ₹24,496.98 करोड़ का अनुपूरक बजट।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।