Sitapur : सुशासन सप्ताह में ग्राम रावल अदेसर में वन विभाग की बैठक
उपवन क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार ने पर्यावरण की रक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की अपील की। ग्राम प्रधान रामपाल ने किसानों के लिए चल रही सरकारी योजना
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
सीतापुर जिले के लहरपुर क्षेत्र के ग्राम रावल अदेसर में सुशासन सप्ताह के तहत वन विभाग ने एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक का निर्देशन वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने किया। बैठक में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई और उन्हें इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।
उपवन क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार ने पर्यावरण की रक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की अपील की। ग्राम प्रधान रामपाल ने किसानों के लिए चल रही सरकारी योजनाओं की जानकारी साझा की। इस मौके पर वन दरोगा राजकुमार वर्मा, वन दरोगा अरविंद गिरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और वन कर्मी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?









