Sitapur : मिश्रिख में अर्थाना राजबहा नहर फटने से सैकड़ों बीघा फसल डूबी, गांव में पानी घुसा
नहर की सफाई करीब 20 दिन पहले हुई थी। नहर फटने की सूचना रात में ही प्रधान प्रतिनिधि ने नहर विभाग को दी, लेकिन कोहरे और रात होने की वजह से कोई कर्मचा
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
सीतापुर। मिश्रिख विकास खंड के बर्मी गांव के पास अर्थाना राजबहा नहर फट गई। इससे तेज बहाव के साथ पानी खेतों में घुस गया और सैकड़ों बीघा खड़ी फसल पानी में डूब गई। गांव के करीब 20 घरों के सामने तक पानी भर गया, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हुई और दहशत फैल गई। किसानों में गुस्सा है और उन्होंने प्रशासन से जल्द राहत की मांग की है।
नहर की सफाई करीब 20 दिन पहले हुई थी। नहर फटने की सूचना रात में ही प्रधान प्रतिनिधि ने नहर विभाग को दी, लेकिन कोहरे और रात होने की वजह से कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ गई।
सुबह नहर विभाग की टीम पहुंची और जेसीबी मशीन से कटे हिस्से को बंद कराया। दोपहर तक मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया। जूनियर इंजीनियर शब्दकांत वर्मा ने बताया कि रात में घने कोहरे की वजह से दिक्कत आई थी। अब पानी रोक दिया गया है और नहर की मरम्मत हो गई है।
What's Your Reaction?