Sitapur News: चौपहिया वाहन से एक्सीडेंट होने के बावजूद भी थाना नैमिषारण्य पुलिस नही दर्ज कर रही रिपोर्ट
ग्राम अटवा में गुंजन भट्ठा मोड़ के पास सामने से आ रही चार पहिया गाड़ी नंबर यूपी 32 एफएस 45 56 के चालक ने लापरवाही बरतते हुए तेज स्पीड में पीड़ित की...

By INA News Sitapur.
Report: संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur
मिश्रित- सीतापुर: जनपद के थाना महोली ग्राम राई निवासी दर्शन लाल पुत्र राम अैतार ने थाना अध्यक्ष नैमिषारण्य को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है। दिनांक 28 फरवरी 2025 को उनकी पत्नी रानी देवी व अंशू पुत्री मूलचंद निवासी ग्राम मढिया मजरा अटवा थाना नैमिषारण्य जनपद सीतापुर अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर नंबर यूपी 34 एन 30 48 ग्राम शिवपुरी से ग्राम मढिया जा रहे थे।
ग्राम अटवा में गुंजन भट्ठा मोड़ के पास सामने से आ रही चार पहिया गाड़ी नंबर यूपी 32 एफएस 4556 के चालक ने लापरवाही बरतते हुए तेज स्पीड में पीड़ित की मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पीड़ित की मोटरसाइकिल पर बैठी पत्नी रानी देवी वैशाली व अंशू जो उछलकर दूर जा गिरी जिससे उनके काफी गम्भीरता चोचे आई हैं।
Also Read: Hardoi News: बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों की अब खैर नहीं, एसपी ने हेलमेट पहनने की अपील की
जिन्हें इलाज हेतु सीएससी में मिश्रित में भर्ती कराया गया था। परंतु यहां उनकी हालत गम्भीर होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जनपद के लिए रेफर कर दिया था। जहां उनका इलाज चल रहा है। पीड़ित का आरोप है। कि वह उनका इलाज करने में तत्पर है और थाना प्रभारी नैमिषारण्य को फोन से सूचना दी थी। लेकिन उनके व्दारा कोई कार्यवाही नही की गई।
सूत्रों की माने तो मौके पर वाहन को पकड़ कर थाने में बंद किया गया था। लेकिन लेन देन कर उसे छोड़ दिया गया। पीड़ित ने मुख्य मंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर घटना की सिकायत दर्ज कराकर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की हैं।
What's Your Reaction?






