Sitapur : सड़क निर्माण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं- जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से निर्माणाधीन और लंबित सड़कों की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य तय समय में पूरे किए जाएं। सड़क निर्माण में

Dec 30, 2025 - 21:31
 0  4
Sitapur : सड़क निर्माण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं- जिलाधिकारी
Sitapur : सड़क निर्माण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं- जिलाधिकारी

संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर

सीतापुर के जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. की अध्यक्षता में जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में सड़क निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिले में चल रही सड़क निर्माण और मरम्मत से जुड़ी योजनाओं की विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से निर्माणाधीन और लंबित सड़कों की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य तय समय में पूरे किए जाएं। सड़क निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा और सभी काम मानकों के अनुसार ही होंगे।

84 कोसीय मार्गों की समीक्षा में उन्होंने कहा कि जहां काम चल रहा है, वहां गति बढ़ाई जाए और तकनीकी मानकों का पूरा पालन हो। जिला पंचायत द्वारा कराए जा रहे सड़क कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। नई सड़कों और मरम्मत की जरूरत वाली सड़कों की जानकारी लेकर जल्द मरम्मत पूरा करने को कहा। सड़कों के किनारे पटरियों को मजबूत करने पर खास ध्यान देने के निर्देश दिए। सड़क सुरक्षा के लिए ब्लैक स्पॉट्स पर मानकों के अनुसार उपाय करने और सड़क किनारे से अवैध कब्जे हटाने को कहा।

मार्ग दुर्घटनाओं के बाद समय पर प्राथमिक उपचार और यातायात सुचारू रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय राजमार्गों और मुख्य मार्गों के पास स्थित स्कूलों के आसपास सड़क सुरक्षा मानकों को पूरा करने पर जोर दिया। निर्माण कार्यों में समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए बजट मांग और उपभोग प्रमाण-पत्र समय से भेजने को कहा। विलंबित परियोजनाओं में नियम के अनुसार कटौती करने के निर्देश दिए। बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मिथलेश वर्मा, राघवेंद्र सिंह, रीमा सोनकर, बुद्धि सागर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Also Click : 'मुझे रेप-हत्या की धमकियाँ मिलती हैं, सिर्फ बेटी होने के कारण', इशिता सेंगर का खुला पत्र, उन्नाव रेप केस पर SC के फैसले के बाद कुलदीप सेंगर की बेटी ने दर्द बयां किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow