Sitapur : रेडियम रिफ्लेक्टर टेप से बढ़ेगी सड़क सुरक्षा, गन्ना ढुलाई वाहनों पर लगाया गया टेप

एआरटीओ प्रशासन सर्वेश चतुर्वेदी ने बताया कि सड़क पर सुरक्षित यात्रा के लिए वाहनों पर रेडियम टेप लगाना बहुत जरूरी है। नियमों के अनुसार वाहन के आगे सफेद, पीछे

Jan 5, 2026 - 21:58
 0  7
Sitapur : रेडियम रिफ्लेक्टर टेप से बढ़ेगी सड़क सुरक्षा, गन्ना ढुलाई वाहनों पर लगाया गया टेप
Sitapur : रेडियम रिफ्लेक्टर टेप से बढ़ेगी सड़क सुरक्षा, गन्ना ढुलाई वाहनों पर लगाया गया टेप

सीतापुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान परिवहन विभाग ने जनपद में व्यापक अभियान चलाया। इस अभियान के तहत रामकोट और हरगांव स्थित दो प्रमुख चीनी मिलों में गन्ना ढुलाई करने वाले वाहनों की जांच की गई। सुरक्षा मानकों के अनुसार इन वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर टेप लगाया गया।

अभियान का मुख्य लक्ष्य कोहरे और रात के समय होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना तथा वाहन चालकों और राहगीरों की जान बचाना था। कुल 290 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और ट्रकों पर मानक के अनुसार रेडियम टेप चिपकाया गया। इससे वाहनों की दृश्यता काफी बढ़ जाएगी। कम रोशनी, अंधेरा या कोहरे में सामने से आने वाले वाहन समय पर दिखाई देंगे और दुर्घटना की संभावना कम होगी।

एआरटीओ प्रशासन सर्वेश चतुर्वेदी ने बताया कि सड़क पर सुरक्षित यात्रा के लिए वाहनों पर रेडियम टेप लगाना बहुत जरूरी है। नियमों के अनुसार वाहन के आगे सफेद, पीछे लाल और दोनों तरफ पीला रेडियम टेप लगा होना चाहिए। खासकर गन्ना ढुलाई जैसे भारी वाहनों के लिए यह आवश्यक है, क्योंकि ये ज्यादातर रात और कोहरे में चलते हैं।सर्वेश चतुर्वेदी ने कहा कि रेडियम रिफ्लेक्टर टेप सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इससे वाहन दूर से स्पष्ट दिखाई देता है। नियम तोड़ने पर 10 हजार रुपये तक का चालान काटा जा सकता है।

गन्ना अधिकारी रत्नेश्वर त्रिपाठी ने वाहन मालिकों से अपील की कि वे अपने वाहनों पर समय रहते रेडियम टेप लगवाएं। इससे अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

कार्यक्रम में जे एम केन अधिकारी आजाद सिंह, शरद सिंह, संजीव राणा, मनोज निर्वाल, ट्रांसपोर्ट प्रभारी सुधीर श्रीवास्तव, अनुज प्रकाश सहित विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में वाहन चालक व किसान मौजूद रहे। यह पहल सड़क हादसों में कमी लाने की दिशा में प्रभावी कदम है।

Also Click : Ayodhya : राम मंदिर अभेद्य किले की तरह बनेगा, 4 किलोमीटर बाउंड्री वॉल और वॉच टावर से होगी मजबूत सुरक्षा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow