Sitapur : ब्रह्मपुरी में नाला निर्माण और एनएच-30 से आँख अस्पताल तक डिवाइडर की मांग, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा

नवल किशोर मिश्रा ने बताया कि मोहल्ले की मुख्य सड़क का निर्माण 2003-04 में तत्कालीन बसपा सांसद राजेश वर्मा की सांसद निधि से हुआ था। इंटरलॉकिंग कार्य सपा शा

Jan 5, 2026 - 22:00
 0  14
Sitapur : ब्रह्मपुरी में नाला निर्माण और एनएच-30 से आँख अस्पताल तक डिवाइडर की मांग, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा
Sitapur : ब्रह्मपुरी में नाला निर्माण और एनएच-30 से आँख अस्पताल तक डिवाइडर की मांग, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा

सीतापुर। आज़ाद अधिकार सेना एवं आल इंडिया जन आंदोलन सहारा संघर्ष न्याय मोर्चा के जिलाध्यक्ष नवल किशोर मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा। ज्ञापन में मोहल्ला ब्रह्मपुरी वार्ड प्रेमनगर में वर्षों से लंबित नाला निर्माण और जल निकासी की स्थायी व्यवस्था की मांग की गई है। मोहल्ला लगभग 50 वर्षों से बसा हुआ है लेकिन आज तक यहां उचित नाली की व्यवस्था नहीं हो सकी। इससे घरों का गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है। लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है और संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है।

नवल किशोर मिश्रा ने बताया कि मोहल्ले की मुख्य सड़क का निर्माण 2003-04 में तत्कालीन बसपा सांसद राजेश वर्मा की सांसद निधि से हुआ था। इंटरलॉकिंग कार्य सपा शासन में कराया गया लेकिन वर्तमान सरकार के समय में अब तक कोई नया विकास कार्य नहीं हुआ। मोहल्ले की अधिकांश आबादी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर भरोसा रखती है। ज्ञापन में कहा गया कि सड़क डूडा योजना के तहत प्रस्तावित है लेकिन नाले का निर्माण साथ में नहीं हुआ तो जलभराव की समस्या बनी रहेगी और सरकारी धन बर्बाद होगा।

इसके अलावा नेशनल हाईवे-30 के ओवरब्रिज से आँख अस्पताल तिराहे तक सड़क पर डिवाइडर और लाइट लगाने की मांग की गई है। यह मार्ग सीतापुर शहर को कम दूरी में जोड़ता है। एक तरफ मिलिट्री फार्म और दूसरी तरफ आरएमपी कॉलेज व आँख अस्पताल की बाउंड्री वॉल है इसलिए अतिक्रमण की संभावना कम है। डिवाइडर बनने से यातायात सुचारु होगा और दुर्घटनाएं कम होंगी। नवल किशोर मिश्रा ने मांग की कि दोनों कार्यों का स्थलीय सत्यापन कराकर प्राथमिकता के आधार पर जल्द स्वीकृति और निर्माण कराया जाए। उन्होंने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन इन समस्याओं का शीघ्र समाधान करेगा। ज्ञापन सौंपने में प्रदीप कुमार माथुर, राज कुमार श्रीवास्तव, लक्ष्मी कांत बाजपेई, सीमा राठौर, राजाराम मौर्य, कृष्णा राठौर, विजय कुमार गुप्ता आदि शामिल रहे।

Also Click : Ayodhya : राम मंदिर अभेद्य किले की तरह बनेगा, 4 किलोमीटर बाउंड्री वॉल और वॉच टावर से होगी मजबूत सुरक्षा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow