Sitapur : संविधान बचाओ संवाद रैली में उमड़ा जनसैलाब

प्रदेश से आए वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी अपने अपने विचार रखे.डा० बृजबिहारी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कई दिनों से विरोधी पक्ष द्वारा कार्यक्रम में संख्या बल

Sep 7, 2025 - 23:46
 0  35
Sitapur : संविधान बचाओ संवाद रैली में उमड़ा जनसैलाब
संविधान बचाओ संवाद रैली में उमड़ा जनसैलाब

संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur

बिसवां सीतापुर : नगर स्थित रामलीला मेला मैदान में सांसद राकेश राठौर की अगुवाई में आयोजित संविधान बचाओ संवाद रैली में एकत्रित जन सैलाब को देखकर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव अविनाश पांडेय ने कहा कि इतनी भीषण गर्मी में दसियों हजार की एकत्रित भीड़ कांग्रेस व जननायक राहुल गांधी के साथ क्षेत्रीय सांसद की लोकप्रियता का प्रमाण है. राहुल गांधी बिहार यात्रा में गूंजा नारा वोट चोर गद्दी छोड़ देशवासियों के जेहन में पैठ बना चुका है.प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि चुनाव आयोग पर कब्जा करके बेइमानी से बन रही देश व प्रदेश की सरकारों को जागरूक जनता जड़ों से उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है.वाराणसी से मोदी की फर्जी जीत का खुलासा हो चुका है.

प्रदेश से आए वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी अपने अपने विचार रखे.डा० बृजबिहारी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कई दिनों से विरोधी पक्ष द्वारा कार्यक्रम में संख्या बल को लेकर क्षेत्र में भ्रम फैलाया जा रहा था उन सभी को रैली में उपस्थित भीड़ को देखकर शायद आंखों का इलाज कराना पड़ेगा.सांसद राकेश राठौर ने उपस्थित वरिष्ठ नेताओं व उपस्थिति जन सैलाब का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सीतापुर लोकसभा क्षेत्र में बिसवां विधानसभा अंतर्गत लोकसभा चुनाव में मिली भारी अंतर से जीत के चलते बिहार के बाद उत्तर प्रदेश का पहला संविधान बचाओ संवाद कार्यक्रम बिसवां में हो रहा है और कार्यक्रम में एकत्रित असीमित भीड़ ने एक अमिट छाप छोड़ी है.

कार्यक्रम स्थल पर उपस्थिति सभी वरिष्ठ नेता व जनसमूह का आभार व्यक्त करते हुए जिला अध्यक्ष डा० ममता वर्मा ने कहा कि आप सभी की उपस्थिति मेरे लिए प्रेरणा स्रोत है.वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी,इंदल रावत, अनुपम राठौर, महेंद्र सिंह यादव,संजीव नाथ गुप्ता,सुनीला रावत,शिव प्रकाश सिंह अनुपमा द्विवेदी, हसीना खातून रौशनी गुप्ता, राधेश्याम कनौजिया,हसन जामीन, जितेंद्र शुक्ला,ममता चौधरी, अनुसुइया शर्मा, प्रमोद पांडे एहतिशाम बेग, विजय राजवंशी दानिश नकवी पूर्व एमएलसी हरीश बाजपेई पारस प्रदीप सिंह चौहान अमर मेहरोत्रा बकरीदी खान पूर्व जिला अध्यक्ष विनीत दीक्षित उत्कर्ष अवस्थी शिशिर बाजपेई किसान नेता राजेश सिंह तोमर मीता गौतम पूर्व विधायक आदि संगठन साथी मौजूद थे.

Also Click : Uttrakhand : बाजपुर नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी में एक साथ चार मौतों से मचा हड़कंप, शोक में डूबा पूरा क्षेत्र

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow