Sitapur : झारखंड के राज्यपाल हाथों सम्मानित हुए कवि भूषण कमलेश मौर्य
फाउंडेशन की संस्थापक कु. यश-कीर्ति गंगवार ने अतिथियों का स्वागत किया तथा आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष रोहित राकेश
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur
बिसवां -सीतापुर विख्यात कवि साहित्य भूषण कमलेश मौर्य मृदु को झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने बरेली में सम्मानित किया। यश-कीर्ति साहित्य फाउंडेशन द्वारा आयोजित कवियों की आवाज कवि सम्मेलन के शुभारंभ के अवसर पर उन्हें सम्मानित किया गया। खुशलोक अस्पताल के सभागार में संपन्न इस साहित्यिक समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष गंगवार व अध्यक्ष कमलेश मौर्य मृदु, विशिष्ट अतिथि डा. विनोद पागरानी, व डा. प्रमेंद्र माहेश्वरी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। फाउंडेशन की संस्थापक कु. यश-कीर्ति गंगवार ने अतिथियों का स्वागत किया तथा आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष रोहित राकेश ने किया।
वरिष्ठ कवियों में मोहन मुंतशिर, कमल सक्सेना, किरन प्रजापति ने काव्यपाठ कर उपस्थित नवोदित कवियों का उत्साह वर्धन किया। विशिष्ट अतिथि प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री डा.अरुण कुमार सक्सेना ने सीतापुर, काशी, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, पीलीभीत, बरेली, सोरों , शाहजहांपुर, लखीमपुर सहित विभिन्न जनपदों से आये कवियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक साहित्य भूषण कमलेश मौर्य मृदु ने अपनी आशु कविताओं की झड़ी लगाकर सभी को चमत्कृत कर दिया। काव्यपाठ के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से सभागार गूंजता रहा।इस अवसर पर धीरेन्द्र आर्य, कुलदीप आर्य, सत्यवीर गंगवार व कवि निर्भय की उपस्थिति उल्लेखनीय है।
Also Click : Hardoi : संडीला में ट्रॉमा सेंटर की मांग, तत्कालीन विधायक ने मुख्यमंत्री को सौंपा पत्र
What's Your Reaction?









