Sitapur : लहरपुर में शुरू हुई भोजपुरी फिल्म ‘समर संग्राम’ की शूटिंग, स्थानीय कलाकारों को भी मौका

फिल्म के निर्माता और मुख्य अभिनेता संग्राम सिंह पटेल ने बताया कि ‘समर संग्राम’ एक पारिवारिक फिल्म है जिसमें एक्शन, रोमांस और कॉमेडी का भरपूर मिश्रण होगा।

Nov 25, 2025 - 21:05
 0  23
Sitapur : लहरपुर में शुरू हुई भोजपुरी फिल्म ‘समर संग्राम’ की शूटिंग, स्थानीय कलाकारों को भी मौका
Sitapur : लहरपुर में शुरू हुई भोजपुरी फिल्म ‘समर संग्राम’ की शूटिंग, स्थानीय कलाकारों को भी मौका

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर।

सीतापुर जिले के लहरपुर नगर में एक निजी लॉन में भोजपुरी फिल्म ‘समर संग्राम’ की शूटिंग शुरू हो गई। अवध गंगा फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का शुभारंभ विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कर किया गया।

फिल्म के निर्माता और मुख्य अभिनेता संग्राम सिंह पटेल ने बताया कि ‘समर संग्राम’ एक पारिवारिक फिल्म है जिसमें एक्शन, रोमांस और कॉमेडी का भरपूर मिश्रण होगा। शूटिंग लहरपुर सहित आसपास के कई स्थानों पर होगी और इसमें स्थानीय कलाकारों को भी अहम भूमिकाएं दी जा रही हैं।

संग्राम सिंह पटेल इससे पहले ‘मोहे रंग दे प्यार के रंग संजना’, ‘इश्क नचाए बीच बाजार’, ‘जियब तोहरे खातिर’ और ‘एसीपी संग्राम’ जैसी भोजपुरी फिल्में बना चुके हैं।

फिल्म की मुख्य अभिनेत्रियां मधु सिंह राजपूत, प्रियंका मैराज और नीतू सिंह हैं। खलनायक की भूमिका रजनीश पाठक निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन सचिन यादव और प्रदीप शर्मा कर रहे हैं जबकि संगीत साजन मिश्रा ने दिया है।

शूटिंग शुरू होने से पहले पंडित अखिलेश शुक्ला ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा कराई। इस मौके पर फिल्म की पूरी टीम के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे और शुभकामनाएं दीं।

Also Click : Hardoi : जनसुनवाई और अभियानों में लापरवाही पर कोतवाली देहात इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, एसपी की सख्ती से मचा हड़कंप

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow