Sitapur: केवीके कटिया में 'मछली बैंक' का भव्य शुभारंभ: मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सराहा ग्रामीण विकास का 'नवाचारी इंजन'।
उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि विज्ञान केंद्र कटिया सीतापुर में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय
उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि विज्ञान केंद्र कटिया सीतापुर में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय मत्स्य आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो (ICAR-NBFGR) के सहयोग से महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए 'मिशन नवशक्ति' के तहत 'ऑर्नामेंटल फिश बैंक' का किया शुभारंभ मंत्री ने कहा की केवीके (KVK) केवल एक केंद्र नहीं, बल्कि ग्रामीण विकास का वह इंजन है जो प्रयोगशाला की आधुनिक तकनीक को सीधे किसान के खेत तक पहुँचाने का काम कर रहा है। 'मिशन नवशक्ति' के माध्यम से केवीके कटिया ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि सही मार्गदर्शन मिले, तो हमारी ग्रामीण महिलाएँ वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना सकती हैं।"
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय मत्स्य आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो (ICAR-NBFGR) से मिशन नवशक्ति की नोडल डॉ पूनम जयंत ने बताया की (ICAR-NBFGR) ने ग्रामीण महिलाओं को सूक्ष्म-उद्यमी बनाने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जिसे वैश्विक स्तर पर मिली महिला सशक्तिकरण और आजीविका सुधार के इस नवाचारी मॉडल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना मिली है। खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) ने 16 अक्टूबर 2025 को 80वें विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर इस परियोजना को इसके परिवर्तनकारी दृष्टिकोण के लिए 'सस्टेनेबल एक्वाटिक फूड सिस्टम्स' के लिए वैश्विक तकनीकी मान्यता (Global Technical Recognition) से सम्मानित किया है।
केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ दया शंकर श्रीवास्तव बताया की इस परियोजना के तहत अब तक लगभग 570 महिलाओं को मत्स्य पालन के विभिन्न पहलुओं में प्रशिक्षित किया गया है। विशेष रूप से अनुसूचित जाति समुदाय की 75 महिलाओं को एक्वेरियम निर्माण और सजावटी मछली प्रबंधन में दक्ष कर उन्हें सूक्ष्म-उद्यमी बनाया गया है। यह फिश बैंक महिलाओं द्वारा तैयार की गई मछलियों के संग्रह और वितरण केंद्र के रूप में कार्य करेगा, जिसे सीधे के.वी.के. कतिया और ICAR-NBFGR से जोड़ा गया है।
बिसवां विधायक निर्मल वर्मा ने ICAR-NBFGR एवं के.वी.के. (KVK) कटिया के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह मॉडल सीतापुर के मत्स्य पालन क्षेत्र में सूक्ष्म-उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर एमएलसी पवन सिंह चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ल, एवं जिला उपाध्यक्ष सुधाकर शुक्ल उपस्थित थे मिशन नवशक्ति' को ICAR-NBFGR, के.वी.के. कतिया (सीतापुर), एक्वावर्ल्ड और हाई-टेक फिशरीज के सहयोग से कार्यान्वित किया जा रहा है। इस परियोजना का नेतृत्व डॉ. काजल चक्रवर्ती (निदेशक, ICAR-NBFGR) के मार्गदर्शन में डॉ. पी.जे.एस. (नोडल SCSP), ए.के. पाठक, इंद्रमणि राजा, डॉ. दया शंकर श्रीवास्तव, डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह और डॉ. आनंद सिंह एवं टीम द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान, 30 प्रगतिशील मत्स्य पालकों को बाजार में उत्पाद बेचने में सहायता के लिए 'आइसबॉक्स' और 'वेइंग स्केल' जैसे आवश्यक उपकरण भी वितरित किए गए।
What's Your Reaction?