Sitapur : विश्व एड्स दिवस पर सीतापुर में निकली जागरूकता परेड

कॉलेज के प्रभारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी का स्वागत किया। डॉ. सुरेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर परेड का शुभारंभ किया। इसमें एनएसएस और एनसीसी के 140

Dec 1, 2025 - 21:28
 0  19
Sitapur : विश्व एड्स दिवस पर सीतापुर में निकली जागरूकता परेड
Sitapur : विश्व एड्स दिवस पर सीतापुर में निकली जागरूकता परेड

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर

सीतापुर जिले में विश्व एड्स दिवस पर एचआईवी-एड्स के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए आरएमपी डिग्री कॉलेज में एक बड़ी परेड का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार की अध्यक्षता में हुआ। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मनोज कुमार देशमणि के निर्देशन में दिशा क्लस्टर सीतापुर और एनटीईपीसी सीतापुर के सहयोग से यह आयोजन संभव हुआ। परेड का नारा "बाधाएं दरकिनार, एचआईवी पर सशक्त प्रहार" रखा गया।

कॉलेज के प्रभारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी का स्वागत किया। डॉ. सुरेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर परेड का शुभारंभ किया। इसमें एनएसएस और एनसीसी के 140 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। एसोसिएट प्रोफेसर विजय प्रकाश, एनएसएस प्रभारी, और प्रोफेसर पवन कुमार यादव, एनसीसी प्रभारी, के मार्गदर्शन में यह परेड निकाली गई।

कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी ने एड्स के बारे में जानकारी दी और इसके चार मुख्य कारणों पर छात्रों को जागरूक किया। दिशा क्लस्टर सीतापुर से पुष्कर सिंह सीपीएम, अंबरीश दुबे सीएसओ, सौरभ श्रीवास्तव डीएमडीओ तथा टीबी-एचआईवी समन्वयक रमेश चंद्र मौर्य ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया।

इसमें दीपू चम्याल सीपीओ टीबी क्लिनिक, एनटीईपी से आशीष दीक्षित पीपीएम समन्वयक, जिला चिकित्सालय से उदय प्रताप आईसीटीसी परामर्शदाता, पीपीटीसीटी परामर्शदाता बिन्नी मिश्रा, राजीव लैब तकनीशियन शोभित शुक्ला एसटीआई परामर्शदाता, वंदना आईसीटीसी परामर्शदाता, पवन पाल लैब तकनीशियन, राखी और राकेश मौर्य लैब तकनीशियन, सीएलएचसीएससी 2.0, लक्षित हस्तक्षेप नारी जागरण सेवा समिति से सचिन त्रिपाठी, गौरव तथा उनकी पूरी टीम समेत कई लोग उपस्थित रहे। यह परेड एचआईवी-एड्स से बचाव और जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।

Also Click : Hardoi : सीओ शाहाबाद आलोक राज नारायण ने शाहाबाद सर्किल के सभी विवेचकों के साथ बैठक की

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow