Sitapur : राठौरपुर गाँव में बाघ की झूठी अफवाह से मचा हडकंप, लापता बेटी को पुलिस ने बरामद किया

पूछताछ में सामने आया कि लड़की रात में ही घर से भाग गई थी। लोकलाज के भय से माँ प्रेमा देवी ने झूठी कहानी गढ़ी और बाघ द्वारा उठाए जाने की बात कही। बाद

Sep 18, 2025 - 19:58
 0  36
Sitapur : राठौरपुर गाँव में बाघ की झूठी अफवाह से मचा हडकंप, लापता बेटी को पुलिस ने बरामद किया
राठौरपुर गाँव में बाघ की झूठी अफवाह से मचा हडकंप, लापता बेटी को पुलिस ने बरामद किया

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur

मछरेहटा सीतापुर थाना क्षेत्र के राठौरपुर गाँव में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब प्रेमा देवी नामक महिला ने अपनी बेटी के बाघ द्वारा उठा ले जाने की सूचना दी। पूरे गाँव में दहशत फैल गई और ग्रामीण दहशत में आ गए।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में बाघ से संबंधित कोई तथ्य सामने नहीं आया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए खोजबीन की और लापता लड़की को सुरक्षित बरामद कर लिया।

पूछताछ में सामने आया कि लड़की रात में ही घर से भाग गई थी। लोकलाज के भय से माँ प्रेमा देवी ने झूठी कहानी गढ़ी और बाघ द्वारा उठाए जाने की बात कही। बाद में पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना बयान बदलते हुए सच्चाई बताई।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बाघ वाली खबर पूरी तरह झूठी थी और ग्रामीणों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें। वहीं, लड़की के सुरक्षित मिलने के बाद गाँव में राहत की सांस ली गई।

Also Click : Lucknow : पहली अक्टूबर से शुरू होगी 'मोटे अनाज' की खरीद, मोटे अनाज (श्रीअन्न) मक्का, बाजरा व ज्वार की खरीद के लिए चल रहा किसानों का पंजीकरण

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow