Sitapur : मिशन शक्ति अभियान 5.0 - महिला चौपालों का आयोजन

थाना कोतवाली देहात द्वारा बाइक रैली आयोजित थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर एवम् जागरुक बनाने के साथ ही उनके सम्मा

Sep 22, 2025 - 21:31
Sep 22, 2025 - 21:33
 0  29
Sitapur : मिशन शक्ति अभियान 5.0 - महिला चौपालों का आयोजन
मिशन शक्ति अभियान 5.0 - महिला चौपालों का आयोजन

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur

सीतापुर : जिले के समस्त थानों पर गठित महिला सुरक्षा दलों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों/बीट आदि में जाकर उनमें पड़ने वाले विद्यालयों/कस्बों/ग्रामों आदि जाकर जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है। इस क्रम में महिला चौपाल लगाकर पैंपलेट्स वितरण महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के उद्देश्य से महिला चौपाल का आयोजन कर महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ जुड़ कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके क्रम में थाना इमलिया सुल्तानपुर के द्वारा ग्राम धौरेमऊ में, थाना कोतवाली देहात टीम द्वारा ग्राम बुढानापुर में, थाना नैमिषारण्य में मिशन शक्ति प्रोग्राम ग्राम लेखनापुर तथा ग्राम भैरमपुर, थाना तालगांव अंतर्गत ग्राम ईटारी, थाना मिश्रिख टीम ने नई बस्ती कस्बा मिश्रिख ग्राम/कस्बों/मोहल्लों आदि में जाकर ग्राम चौपालों का आयोजन किया गया एवम् वहां उपस्थित महिलाओं को उनके आत्मसम्मान के साथ किसी प्रकार का समझौता न करनें, उनके अधिकारों के विषय में एवम् उनके सहयोग हेतु चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। सुविधा हेतु पैंपलेट्स वितरण कर लिखे नंबरो को याद रखने की आवश्यकता एवम् उपलब्ध करायी जाने वाली तत्काल सहायता के विषय में बताया गया।

  • बालिकाओं को दी गुड टच-बैड टच की जानकारी

सीतापुर एंटी रोमियो टीम द्वारा आरएमपी इंटर कॉलेज, थाना सिधौली अंतर्गत नेशनल इंटर कॉलेज, थाना संदना अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर, थाना नैमिषारण्य अतंर्गत सरोजिनी सियाराम बाबूराम नंद इंटर कॉलेज ग्राम कादीनगर, थाना सकरन अंतर्गत सरदार भगत सिंह शिक्षण संस्थान गोदियानपुरवा तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय ग्राम बेलवा बसाहिया, थाना कमलापुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय ग्राम सभा रायपुर में, थाना लहरपुर अंतर्गत कस्तूरबा गांधी विद्यालय बालिकाओ को जागरुक करने के उद्देश्य से उन्हें जानकारी दी गयी कि किसी भी व्यक्ति के द्वारा चाहे वह कोई परिचित हो अथवा परिचित के द्वारा किसी भी स्थान पर बालिका को किसी भी प्रकार से छूने पर बालिका को अप्रिय स्थिति प्रतीत होती है तो वह तत्काल उस स्थान से हटकर जैसा भी उचित लगे अपने माता-पिता/सहेली/अध्यापिका अथवा पुलिस को अवश्य बताये ताकि उक्त व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक चेतावनी/कार्यवाही की जा सके।थाना कोतवाली देहात द्वारा बाइक रैली आयोजित थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर एवम् जागरुक बनाने के साथ ही उनके सम्मान और सुरक्षा को लेकर समाज में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से बाइक/स्कूटी निकाली गयी जो थाना कोतवाली देहात से प्रारंभ होकर नैपालापुर, आनंदनगर रेलवे क्रांसिग, ग्राम टेडवा चिलौला व ग्राम गुजरा से होती हुई पुनः थाने पर समाप्त हुई। इसके अतिरिक्त समस्त थानों की पुलिस टीमो द्वारा धार्मिक स्थलों/कोचिंग सेंटरो/पार्क/विद्यालयों के बाहर एवम् भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों/लड़को से पूछताछ एवम् आवश्यकतानुसार चेतावनी दी जा रही है।

साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर- वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में, घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया गया।

Also Click : नशे में कोबरा से करतब दिखाते युवक की सर्पदंश से मौत, वीडियो बनाते समय दो बार डसा; परिवार सदमे में

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow