Sitapur : जिला महिला अस्पताल में गर्भवती महिला की हुई दर्दनाक मौत, परिजनो ने काटा हंगामा, कहा- डॉक्टरों की लापरवाही से हुई मौत

पूजा पत्नी विनोद, निवासी परसदा थाना रामकोट को रविवार की रात पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराई गई थी।परिजनों का कहना है कि उन्होंने बार-बार इला

Sep 22, 2025 - 21:35
 0  24
Sitapur : जिला महिला अस्पताल में गर्भवती महिला की हुई दर्दनाक मौत, परिजनो ने काटा हंगामा, कहा- डॉक्टरों की लापरवाही से हुई मौत
जिला महिला अस्पताल में गर्भवती महिला की हुई दर्दनाक मौत, परिजनो ने काटा हंगामा, कहा- डॉक्टरों की लापरवाही से हुई मौत

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur

सीतापुर : जिला महिला अस्पताल में सोमवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब इलाज के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा काटा। परिजनों का आरोप है कि छह महीने की गर्भवती महिला को भर्ती के बाद महिला कई घंटे तक दर्द से तड़पती रही, लेकिन ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसकी सुध नहीं ली।

प्राप्त जानकारी अनुसार पूजा पत्नी विनोद, निवासी परसदा थाना रामकोट को रविवार की रात पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराई गई थी।परिजनों का कहना है कि उन्होंने बार-बार इलाज की गुहार लगाई, लेकिन डॉक्टर और स्टाफ लापरवाही बरतते रहे। आखिरकार आज महिला की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजन आक्रोशित हो उठे और अस्पताल परिसर में शोर-शराबा शुरू कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि अगर समय पर इलाज किया गया होता तो पूजा की जान बच सकती थी।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह आक्रोशित परिजनों को शांत कराया। पुलिस ने आश्वासन दिया कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी। इधर, जिला अस्पताल प्रशासन ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि महिला की हालत पहले से ही गंभीर थी। उसे लखनऊ रेफर किया गया लेकिन उसे परिजन लेकर नहीं गए। डॉक्टरों की ओर से हर संभव प्रयास किया गया, लेकिन मरीज को बचाया नहीं जा सका। वहीं परिजन अब भी डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।कोतवाली नगर क्षेत्र के महिला अस्पताल में हुई इस घटना के बाद से आमजन में रोष व्याप्त है। परिजन मृतका के शव को लेकर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Also Click : नशे में कोबरा से करतब दिखाते युवक की सर्पदंश से मौत, वीडियो बनाते समय दो बार डसा; परिवार सदमे में

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow