Sitapur : प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में सीनियर बालिका वर्ग में लखनऊ मंडल बना विजेता

लखनऊ मंडल ने इस प्रतियोगिता में अंडर 19 बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। लखनऊ मंडल के टीम कोच सीतापुर जनपद के आर.एम.पी. इंटर कॉलेज के शारी

Sep 22, 2025 - 21:36
 0  24
Sitapur : प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में सीनियर बालिका वर्ग में लखनऊ मंडल बना विजेता
प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में सीनियर बालिका वर्ग में लखनऊ मंडल बना विजेता

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur

सीतापुर : 69वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता, 2025-2026 का आयोजन वाराणसी मंडल के अंतर्गत जौनपुर जनपद के राजा हरपाल सिंह इंटर कॉलेज, सिंगरामऊ में दिनांक 16 से 19 सितंबर तक किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 17 मंडलों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता दो वर्गों में अंडर 17 और अंडर 19 बालक/बालिका में आयोजित की गई।

लखनऊ मंडल ने इस प्रतियोगिता में अंडर 19 बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। लखनऊ मंडल के टीम कोच सीतापुर जनपद के आर.एम.पी. इंटर कॉलेज के शारीरिक शिक्षक/क्रीड़ा प्रभारी दीप कुमार वर्मा रहे जिनके नेतृत्व में लखनऊ मंडल की 16 सदस्यीय टीम ने प्रतियोगिता में अपने मंडल का प्रतिनिधित्व किया। बालिका टीम मैनेजर के रूप में आर कन्या इंटर कॉलेज की शारीरिक शिक्षिका/कृषा प्रभारी ख्याति सिंह तथा बालक टीम मैनेजर का रूप में नेशनल इंटर कॉलेज, सिधौली के शारीरिक शिक्षक/क्रीड़ा प्रभारी मुख्तार अली रहे।

टीम कोच और टीम मैनेजर के द्वारा आज विजेता ट्रॉफी को जनपद सीतापुर के जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र सिंह को सौंपी गई। जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा प्रसन्नत व्यक्त करते हुए सभी खिलाड़ियों, टीम कोच और टीम मैनेजरों को अपने मंडल का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन करने के लिए बहुत बहुत बधाई दी गई। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा सचिव अवधेश नंदन पांडे, डॉ. निखिल कुमार रस्तोगी और कार्यालय के क्रीड़ा पटल प्रभारी पवन कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Also Click : नशे में कोबरा से करतब दिखाते युवक की सर्पदंश से मौत, वीडियो बनाते समय दो बार डसा; परिवार सदमे में

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow