Sitapur News: ब्लाक गेट से पावर हाउस गेट तक कागजों पर कराया गया नाला निर्माण कार्य, नही हो रही जांच कार्यवाही।
विकासखण्ड कार्यालय मिश्रित (Misrikh) की नाक के नीचे हुए कागजी कार्य क्षेत्र में काफी चर्चा का बिषय बने हुए है। ब्लाक कार्यालय गेट के ...
रिपोर्ट- संदीप चौरसिया
मिश्रित / सीतापुर। विकासखण्ड कार्यालय मिश्रित (Misrikh) की नाक के नीचे हुए कागजी कार्य क्षेत्र में काफी चर्चा का बिषय बने हुए है। ब्लाक कार्यालय गेट के सामने से कागजों पर निर्मित कराया गया नाला हकीकत में आज तक कहीं निर्मित नही है। ग्राम पंचायत जसरथपुर में बीते दो वर्ष पहले नवंबर मांह के दौरान ब्लाक कार्यालय के सामने से विद्युत उपकेंद्र तक पक्के नाले का निर्माण सिर्फ कागजों पर कराया गया है । जिसकी मास्टर रोल संख्या और कार्य संहिता क्रमशः 21 413 तथा 3129003027 / PFO 958486255823247109 है। यह कार्य 26 नवंबर 2022 से 2 दिसंबर 2022 तक संचालित होना दर्शाया गया है।
Also read- Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ की व्यवस्थाओं को लेकर संत गदगद, सीएम योगी आदित्यनाथ को दिया श्रेय।
इतना ही नहीं इस सरकारी नाले का निर्माण कार्य मास्टररोल संख्या 21424 के माध्यम से 19 नवम्बर 2022 से 25 नवम्बर 22 तक भी कार्य करा कर लंबी चौड़ी सरसरी धनराशि भ्रष्टाचारियों द्वारा हजम कर ली गई थी । सूत्रों की माने तो दोनों मास्टर रोलो का FTO एक ही है । अब सवाल यह उठता है । कि जब खंडविकास कार्यालय की नाक के नीचे ब्लाक गेट के सामने कराए गए निर्माण कार्य का आलम पूरी तरह से कागजी है । तो फिर ब्लाक की अन्य ग्राम पंचायतों में कराए जाने वाले विकास कार्यों में नाली , सड़क , खड़ंजा आदि का क्या हाल होगा सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
What's Your Reaction?









