बिसवां रोड पर अस्थायी दुकानों को चला बाबा का बुलडोजर, लोक निर्माण विभाग की कार्रवाई में प्रशासनिक टीम मौजूद।
खैराबाद /सीतापुर। नगर स्थित बिसवां रोड पर मोहल्ला कमाल सराय भुईताली तीर्थ मोड पर अस्थाई रूप से नाई, साइकिल पंचर, ट्रेलर ....
रिपोर्ट- संदीप चौरसिया
खैराबाद /सीतापुर। नगर स्थित बिसवां रोड पर मोहल्ला कमाल सराय भुईताली तीर्थ मोड पर अस्थाई रूप से नाई, साइकिल पंचर, ट्रेलर , बिल्डिंग मरम्मत कार्य, आलमारी, होटल, मोबाइल रिपेयरिंग, सीएससी सेंटर आदि दुकानें रखीं थीं। उन्हें 22 जुलाई को लोक निर्माण विभाग से सभी दुकानदारों को नोटिस देखकर सात दिनों के अंदर हटाने का आदेश जारी किया गया था ।
नायब तहसीलदार महेंद्र नाथ तिवारी, कानूनगो अवधेश पाण्डेय, पालिका से नजूल इंस्पेक्टर शैलेंद्र, जयप्रकाश,एसओ अनिल कुमार सिंह कस्बा इंचार्ज अवधेश यादव सहित माय फोर्स मौजूद रहा।
What's Your Reaction?