Sitapur News: विद्युत संविदा कर्मियों ने की हड़ताल, उपखंड अधिकारी को सौंपा मांग पत्र। 

विद्युत विभाग में बीते 15 वर्षों से निरंतर कार्य करते चले आ रहे आउटसोर्सिंग संविदा श्रमिकों को कार्य से बाहर करने की प्रक्रिया का घोर विरोध ....

Apr 30, 2025 - 16:25
Apr 30, 2025 - 16:25
 0  111
Sitapur News: विद्युत संविदा कर्मियों ने की हड़ताल, उपखंड अधिकारी को सौंपा मांग पत्र। 

रिपोर्ट- संदीप चौरसिया

मिश्रित सीतापुर। विद्युत विभाग में बीते 15 वर्षों से निरंतर कार्य करते चले आ रहे आउटसोर्सिंग संविदा श्रमिकों को कार्य से बाहर करने की प्रक्रिया का घोर विरोध करते हुए मिश्रित विद्युत उपकेंद्र के दर्जनों संविदा कर्मियों ने आज 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकालीन कार्य हड़ताल शुरू कर दी है। इन हड़ताली कर्मचारियों ने मिश्रित के विद्युत उपखंड अधिकारी को एक मांग पत्र सौंप कर प्रदेश सरकार तक पहुंचाने और उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की है। 

हड़ताली संविदा कर्मियों का आरोप है। कि वह लोग बीते 15 वर्षों से विभाग में नियमित कर्मचारियों के रूप में कार्य करते चले आ रहे हैं । उनके कार्य लगन के कारण ही पूरी तरह से विद्युत लाइन लास काम हुआ है । जब तक उप केंद्र को बिजली मिलती है। तब तक लाइनों में उसका निर्वाध संचालन होता है। छोटी से छोटी शिकायत आने पर वह दिन-रात दौड़कर उसे शीघ्र ठीक करने का कार्य करते हैं । जिससे विभाग और सरकार की छबि जनता में खराब होने से बच सके । इन हड़ताली कर्मियों का कहना है । कि नियमित 8 घंटे की ड्यूटी होने के बावजूद भी वह 24 घंटे कार्य करते हैं। बीते दो मांह से उन लोगों को वेतन भी नहीं दिया गया है । जिससे उनके परिवार भुखमरी की कगार पर आ गए हैं। और अब उन्हें कार्य से हटाकर बेरोजगार करने की भूमिका बनाई जा रही है । यह सबका साथ सबका विकास का कैसा सरकारी दावा है। 

मांमले में पूछने पर उपखंड अधिकारी शैलेंद्र कुमार पांडेय ने बताया है । कि जो प्रक्रिया अपनाई जा रही है । उससे हम सब लोगों का कोई लेना-देना नहीं है । शासकीय निर्देश के तहत कार्य करना हमारी मजबूरी है । दूसरी तरफ मिश्रित नैमिषारण्य विद्युत उप केंद्र के तहत मढिया , आंट , विश्व बैंक ,  रामकोट , मिश्रित नगर व देहात फीडर  सहित 373 गांवों में सुचारू रूप से बिजली संचालन का कार्य भार संविदा कर्मियों के ऊपर ही है । जिनमें विद्युत आपूर्ति पहुंचाने का दायित्व संविदा कर्मियों के ऊपर ही निर्भर करता है । उनकी मेहनत के कारण विद्युत लाइन संबंधी शिकायतों का आना प्राय बंद हो गया है। आखिरकार हम लोगों के कार्य का किस तरह से आंकलन किया गया है । इन संविदा कर्मियों ने खुले आम चेतावनी दी है । कि शुरू की गई मनमानी छटनी प्रक्रिया अगर बंद न की गई । तो हम सब लोग बेरोजगार होने से बचने के लिए माननीय उच्च न्यायालय ही नहीं उच्चतम न्यायालय तक का दरवाजा खटखटाएगे और स्वयं तथा परिवार की रोजी-रोटी के लिए हर संभव संघर्ष करेंगे।

Also Read- UP News: इजरायली टेक्नोलॉजी से किसानों की आमदनी दोगुना करेगी योगी सरकार, 26 करोड़ पौध करेंगे तैयार।

इस अवसर पर रमेश कुमार , जितेंद्र कुमार , मासूम अली , कपिल कुमार ,दीपू , अनुपम कुमार ,  शाहबाज बनो , रीना देवी , राम प्रकाश , राजेंद्र सिंह , भोजपाल , शाहनवाज ,  फैसल खान , कलीम खान ,  प्रदीप राठौर , आशीष द्विवेदी , शैलेंद्र , मोहसिन खान , अमित कुमार पांडेय ,   अनूप कुमार , रमाकांत , सुजीत , राधे श्याम , संदीप पाल , मुस्ताक खां , नरेश कुमार यादव , आसिफ , अतुल कुमार ,  मदन , आशीष मिश्रा , निखिल तिवारी , रौनक तिवारी , अजय प्रताप , अमर सिंह , रामसेवक , अरुण कुमार तिवारी , विनीत कुमार ,  मुकेश कुमार ,  हनुमान आदि  एक सैकड़ा तक संविदा कर्मी उपस्थित रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।