Sitapur : स्व. कन्या महा विद्यालय में आयोजित हुआ निःशुल्क टैबलेट कार्यक्रम का वितरण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना के तहत आज 29 अगस्त शुक्रवार को स्वर्गीय यशोदा कन्या महाविद्यालय मिश्रित में छात्र-छात्राओं को टैबलेट
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur
मिश्रित- सीतापुर : कस्बा मिश्रित के स्टेशन रोड पर स्थित स्वर्गीय यसोदा कन्या महाविद्यालय में आज निःशुल्क टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना के तहत आज 29 अगस्त शुक्रवार को स्वर्गीय यशोदा कन्या महाविद्यालय मिश्रित में छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें बीएससी एवं बीए की छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट वितरित किए गए। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी मिश्रित शैलेंद्र कुमार मिश्र ने विद्यालय की 30 छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ने सभी छात्राओं को टैबलेट के इंटरनेट और उसके अध्ययन व उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए सभी छात्राओं को पूरी जानकारी दी।
इस अवसर पर 4 छात्राएं अनुपस्थिति रही। जिन्हें टैबलेट नहीं प्राप्त हो सके। इस मौके पर विद्यालय के केयरटेकर प्रमोद वैश्य , हरिमोहन श्रीवास्तव , प्राचार्या डा. ज्योति गुप्ता , बीएससी / बीए विभाग के समस्त प्रवक्ता व कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?