Sitapur : डीएम की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में राजस्व कार्यों में शिथिलता कदापि स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित कि
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur
सीतापुर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने राजस्व से संबंधित लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। विशेष रूप से नामान्तरण, वरासत, सीमांकन, भू-अधिग्रहण, भूमि विवाद निस्तारण, राजस्व वसूली एवं जनशिकायतों के निराकरण की प्रगति पर विभागवार चर्चा की गई। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक तहसील स्तर पर लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारण किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में राजस्व कार्यों में शिथिलता कदापि स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नामान्तरण एवं वरासत से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से करते हुए शिकायतकर्ताओं को संतोषजनक समाधान उपलब्ध कराया जाए।
समीक्षा के दौरान यह भी निर्देशित किया गया कि राजस्व वसूली की प्रगति नियमित रूप से मॉनिटर की जाए तथा लक्ष्य के अनुरूप वसूली सुनिश्चित की जाए। भूमि विवाद एवं अन्य जनशिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु राजस्व अधिकारियों को जनता से संवाद बढ़ाने और मौके पर जाकर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि लंबित प्रकरणों की समीक्षा लगातार की जाएगी और प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध उत्तरदायित्व तय किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि आई0जी0आर0एस0 का गुणवत्तापरक ढंग से निस्तारण किया जाये। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुये कहा कि आई0जी0आर0एस0 पर प्राप्त शिकायतों पर जो भी आख्या लगायी जाये, वह स्पष्ट होने के साथ ही संबंधित अधिकारी उस आख्या पर स्वयं जांच अवश्य करें एवं शिकायतकर्ता से वार्ता भी करें। ससमय सभी शिकायतों का निस्तारण किया जाये, जिससे शिकायत डिफाल्टर की श्रेणी में न आने पाये। उन्होंने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि प्राप्त लक्ष्यों के सापेक्ष ही फीडिंग करायी जाये, जिससे जनपद की रैकिंग में सुधार हो सके।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, सभी उपजिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?









