Sitapur: सुपारी हत्याकांड में कमलापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई- तीन अभियुक्त गिरफ्तार। 

सीतापुर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व निंयत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही/शीघ्र गिरफ्तारी

Jan 17, 2026 - 23:28
Jan 17, 2026 - 23:29
 0  27
Sitapur: सुपारी हत्याकांड में कमलापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई- तीन अभियुक्त गिरफ्तार। 
सुपारी हत्याकांड में कमलापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई- तीन अभियुक्त गिरफ्तार। 

सीतापुर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व निंयत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही/शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सिधौली कपूर कुमार के नेतृत्व में थाना कमलापुर पुलिस टीम द्वारा मुकदमा 16/26 धारा 103(1)/238 बीएनएस से सम्बन्धित तीन नफर आरोपी पप्पी देवी पुत्री आशाराम पत्नी राजू निवासी ग्राम करोरा थाना नगराम जनपद लखनऊ चौधरी मोहम्मद तफजील उर्फ मीनू चौधरी पुत्र मो रईस निवासी ग्राम अम्बरपुर थाना मानपुर सीतापुर आनन्द कुमार पुत्र देशराज निवासी ग्राम चौबेपुर मजरा मखुआपुर थाना मानपुर जनपद सीतापुर को थाना परिसर कमलापुर से गिरफ्तार किया गया है अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया है कि अभियुक्ता पप्पी देवी की शादी मृतक राजू पुत्र राम औतार पता- ग्राम करोरा थाना नगराम जनपद लखनऊ के साथ करीब आठ माह पूर्व हुई थी। 

अभियुक्ता पप्पी देवी का शादी के पूर्व से ही पड़ोसी गांव के रहने वाले चौधरी मोहम्मद तफजील उर्फ मीनू चौधरी पुत्र मोहम्मद रईश निवासी ग्राम अम्बरपुर थाना मानपुर जनपद सीतापुर के साथ प्रेम प्रंसग था, जो पेशे से डॉक्टर है तथा पड़ोस के गांव चौबेपुर में प्राइवेट क्लीनिक (एक खोखे में) चलाता है। जिसे लेकर मृतक राजू व अभियुक्ता पप्पी देवी के बीच आये दिन विवाद हुआ करता था। बीते 14 जनवरी को मृतक राजू अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल ग्राम बलदेवनगर थाना मानपुर सीतापुर खिचड़ी खाने आया था जहां दिनांक 15.01.26 को अभियुक्ता पप्पी देवी का स्वास्थ खराब होने पर मृतक राजू द्वारा अभियुक्ता पप्पी देवी के कहने पर अभियुक्त डाक्टर चौधरी मोहम्मद तफजील उर्फ मीनू चौधरी पुत्र मोहम्मद रईश से दवा दिलाने क्लीनिक पर गया था।

जहाँ अभियुक्ता पप्पी देवी व अभियुक्तगण  डॉ चौधरी मोहम्मद उर्फ मीनू व आनन्द कुमार उपरोक्त द्वारा योजना बनाकर वहां से अभियुक्ता पप्पी देवी मृतक राजू उपरोक्त के साथ वापस अपने घर जाते समय रास्ते में खैराबाद टोल टेक्स क्रॉस करने के बाद ग्राम कुंवरपुर से कुछ दूर पहले अभियुक्त डॉक्टर चौधरी मो तफजील उर्फ मीनू चौधरी जो अपने साथी (कम्पाउन्डर) आनन्द कुमार के साथ मिलकर राजू के सिर पर लोहे की रॉड से तीन बार वार कर दिया, जिससे राजू खून से लहुलुहान हो गया फिर तीनों ने मिलकर बारी-बारी से राजू के ही मफलर से उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी तथा मृतक राजू की लाश को झाड़ियों में सबूत छिपाने के उद्देश्य से छिपा दिया। अभियुक्तों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक आलाकत्ल एक लोहे की रॉड, अभियुक्ता पप्पी देवी की साल व मृतक का मफलर बरामद हुए हैं। अभियोग उपरोक्त में धारा 3(5) बीएनएस की बढ़ोत्तरी कर आरोपी को जेल भेजा गया।

Also Read- श्रावस्ती में प्रेमी ने शादी की खबर सुनकर प्रेमिका की बेरहमी से की हत्या, सरिया और लकड़ी से वार कर दी मौत, पुलिस ने कर दिया खुलासा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।