Sitapur : सीतापुर में जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग की योजनाओं की समीक्षा की, किसानों को निर्यात सुविधा और समय पर लाभ देने के निर्देश

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि आम फल पट्टी वाले क्षेत्रों के किसानों को आम की खेती, प्रशिक्षण और निर्यात की पूरी जानकारी व सुविधा दी

Nov 25, 2025 - 21:06
 0  22
Sitapur : सीतापुर में जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग की योजनाओं की समीक्षा की, किसानों को निर्यात सुविधा और समय पर लाभ देने के निर्देश
Sitapur : सीतापुर में जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग की योजनाओं की समीक्षा की, किसानों को निर्यात सुविधा और समय पर लाभ देने के निर्देश

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर।

सीतापुर के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राजा गणपति आर की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य के तहत उद्यान विभाग की चल रही योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई।

बैठक में एकीकृत बागवानी विकास मिशन, पर ड्रॉप मोर क्रॉप (सूक्ष्म सिंचाई), फल पट्टी विकास योजना और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना पर विस्तार से चर्चा हुई।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि आम फल पट्टी वाले क्षेत्रों के किसानों को आम की खेती, प्रशिक्षण और निर्यात की पूरी जानकारी व सुविधा दी जाए ताकि उन्हें अपनी फसल का अच्छा दाम मिल सके। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत आए सभी प्रस्तावों का जल्द निपटारा हो और लक्ष्य के अनुसार नए उद्यमियों के प्रस्ताव तैयार कर बैंक को भेजे जाएं।

पर ड्रॉप मोर क्रॉप योजना में मिले लक्ष्य के अनुसार किसानों का पंजीकरण कर आगे की कार्रवाई की जाए। एकीकृत बागवानी मिशन के तहत सभी पात्र किसानों को योजना का लाभ जरूर मिले।

जिल्म में जिलाधिकारी ने अलग-अलग क्षेत्रों से आए प्रगतिशील किसानों से बात की और उनके द्वारा दिए गए प्रस्तावों व शिकायतों का तुरंत निपटारा करने का आदेश दिया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या, जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार, जिला उद्यान अधिकारी राजश्री सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Also Click : Hardoi : जनसुनवाई और अभियानों में लापरवाही पर कोतवाली देहात इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, एसपी की सख्ती से मचा हड़कंप

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow