Sitapur : ऐतिहासिक जलविहार मेले का समाजसेवी अभिषेक गुप्ता ने फीता काटकर किया उद्घाटन, दो दिवसीय जलविहार मेला प्रारंभ

सुंदर झांकियां सजाई जाती है वास्तव में यह सब हमारी धरोहर है जिनको संजोकर रखना आने वाली नस्लों  की जिम्मेदारी  है इस अवसर पर मोहल्ला बाजदारी टोला से पूर्व नि

Sep 5, 2025 - 21:48
Sep 5, 2025 - 21:48
 0  60
Sitapur : ऐतिहासिक जलविहार मेले का समाजसेवी अभिषेक गुप्ता ने फीता काटकर किया उद्घाटन, दो दिवसीय जलविहार मेला प्रारंभ
ऐतिहासिक जलविहार मेले का समाजसेवी अभिषेक गुप्ता ने फीता काटकर किया उद्घाटन

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur

खैराबाद- सीतापुर : नगर क्षेत्र मे वामन महोत्सव के उपलक्ष्य में लगने वाला ऐतिहासिक जल विहार मेला कल देर शाम शाम जलविहार मेला समिति के अध्यक्ष राम महेंद्र के महेंद्री टोला निवास पर वामन देव का पूजन भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अचिन मल्होत्रा ने किया तथा देर शाम मेहंदी टोला जोशी टोला किसानी टोला तथा माखुपुर में जलविहार मेले के उपलक्ष्य में सजाई गई झांकियो का फीता काटकर उद्घाटन पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि तथा समाजसेवी अभिषेक गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर समाजसेवी अभिषेक गुप्ता ने कहा कि वामन महोत्सव के उपलक्ष्य में खैराबाद में अधिकांश मोहल्ले में वामन महोत्सव का आयोजन किया जाता है सुंदर झांकियां सजाई जाती है वास्तव में यह सब हमारी धरोहर है जिनको संजोकर रखना आने वाली नस्लों  की जिम्मेदारी  है इस अवसर पर मोहल्ला बाजदारी टोला से पूर्व निर्धारित मार्गो से गुजर कर पूरी रात भर सुंदर झांकियां पूरे नगर क्षेत्र में निकाली गई तथा कई स्थानों पर विगत वर्षों की भांति संगीत का कार्यक्रम भी कलाकारों के द्वारा आयोजित किया गया।

समाज सेवी अभिषेक गुप्ता ने बताया कि नगर पालिका परिषद में विगत बरसों की भांति  प्रशासन की टीम हेतु व्यवस्था की गई है ताकि कोई भी व्यवधान  मेले में उत्पन्न‌ न होने पायें। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा जलविहार मेला समिति के अध्यक्ष राम महेंद्र प्रवाल महेंद्र मनोज महेंद्र राजू टंडन दिनेश महेंद्र पालिका अध्यक्ष श्रीमती बेबी गुप्ता अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता निरंकार गुप्ता सफाई इंस्पेक्टर , मनोज कुमार राणा, आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन प्रबंधक सचिव बिन्दू मौर्या,सभासद राकेश सिंह गुप्ता सभासद आलोक बाजपेई सभासद दिलीप जोशी प्रभात मिश्र प्रसून मिश्र थानाध्यक्ष अनिल सिंह कस्बा इंचार्ज अवधेश कुमार यादव सहित श्रद्धालु मौके पर मौजूद थे।

Also Click : Deoband : महिला समेत पांच गैंगस्टर में निरुद्ध, गैंग लीडर और सदस्य गिरफ्तार, प्लाट आदि के नाम पर लोगों से करते थे धोखाधड़ी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow