Sitapur : गुरु पर्व पर शिक्षक दिवस समारोह, विद्यार्थियों ने निभाई अध्यापक की भूमिका
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों एवं विद्यालय परिवार द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर की गई। कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur
सीतापुर : गुरु पर्व एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मुंशीगंज सीतापुर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों एवं विद्यालय परिवार द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर की गई। कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने अध्यापक बनकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्या की भूमिका बहन श्रुति शर्मा ने निभाई, वहीं अध्यापक की भूमिका में प्रियांशी यादव, अंशिका सिंह, दामिनी शर्मा, स्नेहा पांडेय, अंजू यादव सहित अन्य छात्र-छात्राएँ शामिल रहे।
विद्यार्थियों ने अनुशासन, पठन-पाठन और कक्षा संचालन की जिम्मेदारी संभालकर गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह, प्रबंधक प्रदीप कुमार माथुर तथा अध्यक्ष रामचंद्र शुक्ल मौजूद रहे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि चन्द्र भान सक्सेना एवं एन. के. मिश्रा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि गुरु ही जीवन में सच्चे मार्गदर्शक होते हैं, और उनके बिना ज्ञान एवं संस्कार अधूरे हैं। शिक्षक दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, भाषण एवं काव्य पाठ कर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय परिवार ने अध्यापकों को सम्मानित कर गुरुजनों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Also Click : Hardoi : उमा सिंह इंटर कॉलेज मानपुर में हुआ स्वदेशी जागरूकता अभियान कार्यक्रम
What's Your Reaction?









