Sitapur News: निरंकुश सफाई कर्मचारियों की मनमानियों से ग्रामीण झेल रहे गंदगी का दशं।

एक तरफ देश और प्रदेश की सरकारें संपूर्ण स्वच्छता अभियान को जहां बढ़ावा दे रही हैं। वहीं 71 ग्राम पंचायतों वाले मिश्रित ब्लॉक में ....

Jan 10, 2025 - 14:45
Jan 10, 2025 - 16:25
 0  20
Sitapur News: निरंकुश सफाई कर्मचारियों की मनमानियों से ग्रामीण झेल रहे गंदगी का दशं।

रिपोर्ट- संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur

मिश्रित / सीतापुर। एक तरफ देश और प्रदेश की सरकारें संपूर्ण स्वच्छता अभियान को जहां बढ़ावा दे रही हैं। वहीं 71 ग्राम पंचायतों वाले मिश्रित ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी और प्रभारी ADO पंचायत की दूषित नीतियों के चलते मिश्रित ब्लॉक में तैनात एक सैकड़ा से अधिक सफाई कर्मचारी लंबा चौड़ा सरकारी वेतन डकार कर अपने तैनाती गांवों को पूरी तरह नरक में तब्दील किए हुए हैं। 

कहना गलत ना होगा कि ब्लॉक की लगभग सभी ग्राम पंचायतों और उनके मजरों में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं अधिकांश जगह तो गांवों में काफी हद तक प्रदूषित जल भराव भयंकर संक्रामक बीमारियों को खुले आम न्योता दे रहा है बजबजाती नालियों से जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था ही नहीं है घरों और पशुपालन स्थलों से निकले जाने वाले कूड़े करकट के ढेर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के संपूर्ण स्वच्छता अभियान की पूरी तरह हवा निकाल रहे हैं ब्लॉक में निरंकुशता की हदें पार कर चुके इन सफाई कर्मचारियों पर संबंधित अधिकारी अपना दबाव न बन सके इसीलिए इन सफाई कर्मचारियों ने अपनी यूनियन भी बना रखी है।

मजेदार बात तो यह है की मिश्रित ब्लॉक के ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का अध्यक्ष मनोज कुमार ब्लॉक की ग्राम पंचायत डिघिया के राजस्व गांव कुंवरापुर में तैनात है जबकि इस गांव के गली कूचों में आम नागरिकों का राह निकलना भी दुभर है कहना यह भी गलत न होगा कि अपने को ब्लॉक सफाई कर्मचारी संघ का अध्यक्ष बताने वाला यह निरंकुश सफाई कर्मचारी सारा दिन ब्लॉक में ही नेतागिरी करता दिखाई देता है यह अपने तैनाती गांव में सफाई कार्य करने कब जाता है यह बात दूषित नीतियों के संवाहक प्रभारी ADO पंचायत और खंड विकास अधिकारी ही दौरान जांच अपने उच्चा धिकारियों को सही ढंग से बता सकते हैं।

Also Read- Maha Kumbh 2025: सीएम योगी ने किया आकाशवाणी के एफएम चैनल 'कुम्भवाणी' का शुभारंभ।

इतना ही नहीं ब्लॉक में कई सफाई कर्मचारी तो ऐसे हैं जिनके परिवार के लोग ग्राम प्रधान हैं जिस कारण वे सारा दिन ब्लॉक में बैठकर आवश्यक प्रपत्रों पर प्रधान की मोहर लगाकर और उनके फर्जी हस्ताक्षर बनाते हुए खुलेआम देखे जाते हैं इस तरह के कार्यों में ग्राम पंचायत पनाह नगर के राजस्व ग्राम पनरभू में तैनात ऊदन कुमार जो अपने को एक राजनेता का भी रिश्तेदार बताता है का नाम काफी चर्चाओं में है। ज्ञातव्य हो कि उक्त दोनों सफाई कर्मचारियों की कारगुजारियां तो मात्र बानगी भर हैं इसी तरह से कई अन्य सफाई कर्मी भी अपने तैनाती गांव में न जाकर ब्लॉक में ही सारा दिन नेतागिरी करते हुए खुलेआम देखे जाते हैं जिन पर नियंत्रण रखने वाले प्रभारी ADO पंचायत और खंड विकास अधिकारी पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं । और ब्लॉक क्षेत्र का लगभग हर गांव झेल रहा है गंदगी का दंश। इन निरंकुश सफाई कर्मचारियों पर आखिर कार कब होगी कार्यवाही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।