Sitapur : आजम खान 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा, रामपुर पहुंचे तो उमड़ा जनसैलाब
रिहाई की खबर मिलते ही रामपुर में हजारों समर्थक इकट्ठा हो गए। सीतापुर से रामपुर जाते वक्त समर्थकों ने जगह-जगह गाड़ियां खड़ी कर दीं, जिससे नो पार्किंग जोन में
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो sitapur।।
सीतापुर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान मंगलवार को 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हो गए। उनकी रिहाई सुबह तय थी, लेकिन जमानत बांड में पते की गलती और जुर्माना जमा करने में देरी से दोपहर करीब 12:30 बजे जेल से बाहर आए। रामपुर की अदालत खुलने के बाद जुर्माना जमा किया गया। वहां से पुष्टि का ईमेल सीतापुर पहुंचने पर रिहाई की प्रक्रिया पूरी हुई।
रिहाई की खबर मिलते ही रामपुर में हजारों समर्थक इकट्ठा हो गए। सीतापुर से रामपुर जाते वक्त समर्थकों ने जगह-जगह गाड़ियां खड़ी कर दीं, जिससे नो पार्किंग जोन में जाम लग गया। पुलिस ने करीब 30 वाहनों का चालान किया, जिसकी कुल राशि एक लाख रुपये बताई जा रही है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए शहर में धारा 144 लागू थी। सीओ सिटी विनायक भोसले ने माइक से लोगों को चेतावनी दी कि समूह में न इकट्ठा हों और घर लौट जाएं।
रिहाई के बाद आजम खान सीधे रामपुर के लिए रवाना हो गए। रास्ते में पुलिस की कड़ी सुरक्षा रही। जेल के बाहर उनके बेटे अब्दुल अदीब आजम और मुरादाबाद सांसद रुचि वीरा समेत कई नेता पहुंचे थे। आजम ने जेल से बाहर आते ही कहा कि दुआ करने वालों का शुक्रिया। अखिलेश यादव ने रिहाई पर खुशी जताते हुए कहा कि कोर्ट को धन्यवाद। उम्मीद है कि अब झूठे मामले नहीं होंगे।
Also Click : Deoband : मोहम्मद साहब से मोहब्बत पर एफआईआर लोकतंत्र के उसूलों की तौहीन- गोरा
What's Your Reaction?