Sitapur News: वन विभाग की मिली भगत से सरकारी भूमि पर लगाया गया सूर्य ऊर्जा पावर प्लान्ट। 

मिश्रित कुतुबनगर मार्ग पर स्थित नवीन गल्ला मण्डी मिश्रित के पीछे स्थित ब्लाक की ग्राम पंचायत तेलियानी और वन विभाग की संयुक्त भूमि...

Jan 20, 2025 - 14:22
 0  23
Sitapur News: वन विभाग की मिली भगत से सरकारी भूमि पर लगाया गया सूर्य ऊर्जा पावर प्लान्ट। 

रिपोर्ट- संदीप चौरसिया 

मिश्रित / सीतापुर। मिश्रित कुतुबनगर मार्ग पर स्थित नवीन गल्ला मण्डी मिश्रित के पीछे स्थित ब्लाक की ग्राम पंचायत तेलियानी और वन विभाग की संयुक्त भूमि पर 10 एम-डब्लू एम्पियर शोलर ऊर्जा पावर प्लान्ट अवैध रूप से संचालित हो रहा है । आखिरकार यह सरकारी भूमि इस सौर ऊर्जा प्लान्ट संचालक को उपयोग हेतु किसने दी है । जब कि सरकार ने सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटाने के प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए है । फिर भी जिम्मेदारों द्वारा शासनादेशों का पालन नही किया जा रहा है। 

सूत्रों की माने तो वर्ष 2017 में उक्त भूमि पर 18 हेक्टेयर प्लान्टेशन वन विभाग द्वारा नैमिषारण्य सेक्सन के अंतर्गत कराया गया था । जिसमें लाखो रुपयों की शासकीय धन राशि खर्च की गई थी । इतना ही नहीं वर्ष 2021 में भी यहां पर 5 हेक्टेयर भूमि पर पौधा रोपण कार्य वन विभाग ने कराया था । परन्तु इस भूमि पर खड़े बृक्षों को पावर प्लान्ट संचालक ने बगैर किसी अनुमति के काटकर लकड़ी गायब कर दी है । जब कि वन विभाग व्दारा लगाए गए पौधों की जिम्मेदारी वन रक्षक की होती है । साथ ही वन पौधों की सिंचाई और बड़ा करने की जिम्मेदारी हेतु एक माली लगाया जाता है।

Also Read- Ballia News: जिलाधिकारी ने स्मार्ट नगर पालिका बनाने के लिए 02 करोड़ से अधिक की धनराशि की कार्ययोजना को किया स्वीकृत।

जिसे विभाग व्दारा छे हजार रुपए प्रति मांह मान देय भी दिया जाता है। वह समूचे वन क्षेत्र की रखवाली करता है। फिर भी इस भूमि पर बृक्षों का कट जाना किसी शंसय से कम नही है। मांमले में पूछने पर ग्राम पंचायत तेलियानी के प्रधान पति वीरेन्द्र पाल का कहना है। कि यह भूमि वन विभाग की है । क्षेत्रीय लेखपाल ने एक बार मौके पर आकर पैमाइश भी की थी । लेकिन फिर क्या हुआ इस बात की उनको कोई जानकारी नहीं है । इस तरह से सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटाने सम्बन्धी शासन व्दारा दिया निर्देश तहसील मिश्रित में सिर्फ हवा हवाई ही साबित हो रहा हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।