Pilibhit : अनियंत्रित ट्रक ने गोलगप्पे खा रहे लोगों को रौंदा, एक की मौत, साथ गम्भीर रूप से घायल
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई। जोगराज पुर निवासी मोहम्मद वक्श, अजीम और उनके बच्चे गढ़वा खेड़ा गांव के पास सभी लोग एक गो
Report : कुँवर निर्भय सिंह, आईएनए पीलीभीत- उत्तर प्रदेश
पीलीभीत : सेहरामऊ थाना क्षेत्र के गढ़वा खेड़ा में बुधवार दोपहर बाद एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हाईवे सड़क पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर नीचे उतर आया और सड़क किनारे गोलगप्पे खा रहे लोगों को रौंद दिया। जिससे आठ लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।गोल गप्पे खा रहे एवं आस पड़ोस में खड़े लोगों में चीखा पुकारी मच गई।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई। जोगराज पुर निवासी मोहम्मद वक्श, अजीम और उनके बच्चे गढ़वा खेड़ा गांव के पास सभी लोग एक गोलगप्पे की दुकान पर गोलगप्पे खा रहे थे। इसी दौरान अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक हाईवे से अनियंत्रित होकर नीचे उतर आया और दुकान के पास खड़े लोगों को कुचल दिया। हादसे में जोगराजपुर निवासी मोहम्मद अजीम, मोहम्मद वक्श, जीलानी पुत्र रशीद (उम्र सात वर्ष) और अयान पुत्र मोहम्मद वक्श (उम्र आठ वर्ष) के साथ ही गढ़वा खेड़ा निवासी चंद्रशेखर पुत्र मुनीश समेत करीब आठ लोग घायल हो गए। ट्रक की चपेट में आने से तीन बाइकें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। सभी घायलों को आनन-फानन में पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मेडिकल परीक्षण करने के बाद मोहम्मद अजीम को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
Also Click : Bhadohi : भदोही में जनता दर्शन के दौरान डीएम ने ठंड से कांपती बुजुर्ग महिलाओं को अपने हाथों से दिए कंबल
What's Your Reaction?