Bhadohi : भदोही में जनता दर्शन के दौरान डीएम ने ठंड से कांपती बुजुर्ग महिलाओं को अपने हाथों से दिए कंबल
जिलाधिकारी ने कहा कि अब आपको मुझसे माताओं जैसा स्नेह और आशीर्वाद मिलेगा। आपकी बातें सुनकर हम बहुत प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बुजुर्ग महिलाओं से कहा कि अ
भदोही जिले के कलेक्ट्रेट में जनता दर्शन के दौरान जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने संवेदनशीलता दिखाई। शिकायत लेकर आईं बुजुर्ग महिलाओं ने ठंड से ठिठुरने की बात कही तो डीएम ने तुरंत कंबल मंगवाए और खुद उनके हाथों में देकर उन्हें राहत पहुंचाई।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि अब आपको मुझसे माताओं जैसा स्नेह और आशीर्वाद मिलेगा। आपकी बातें सुनकर हम बहुत प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बुजुर्ग महिलाओं से कहा कि अब आप कोई झगड़ा न करें। अगर कोई समस्या हो तो हमारे पास आएं, हम उसका समाधान करेंगे।
डीएम की इन बातों से बुजुर्ग महिलाओं को गहरा लगाव महसूस हुआ। उनके हाथों से कंबल पाकर महिलाओं के चेहरों पर खुशी छा गई। जिलाधिकारी ने उन्हें पूरा भरोसा दिलाया कि किसी भी दिक्कत में बताएं, हम आपकी सेवा के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।
Also Click : Hardoi : कोतवाली शहर में पुलिस ने मारपीट और धमकी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया
What's Your Reaction?