Sitapur : जिलाधिकारी ने सीएचसी ऐलिया का औचक निरीक्षण किया, कमियों पर अधीक्षक और स्टाफ का वेतन रोकने के आदेश

मातृ सुरक्षा केंद्र में रजिस्टर देखे और लेबर रूम रजिस्टर की जांच की। संस्थागत प्रसव की जानकारी लेते हुए स्टाफ नर्स और एएनएम को गांव की गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण

Jan 14, 2026 - 21:39
 0  10
Sitapur : जिलाधिकारी ने सीएचसी ऐलिया का औचक निरीक्षण किया, कमियों पर अधीक्षक और स्टाफ का वेतन रोकने के आदेश
Sitapur : जिलाधिकारी ने सीएचसी ऐलिया का औचक निरीक्षण किया, कमियों पर अधीक्षक और स्टाफ का वेतन रोकने के आदेश

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS Sitapur

ऐलिया- सीतापुर। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐलिया का अचानक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण में प्रभारी चिकित्साधिकारी सुधीर पाण्डेय से डॉक्टरों की उपस्थिति की जानकारी ली। वार्ड में बेडशीट गंदी और ठीक से न बिछी होने पर तथा पहले दिए आदेशों का पालन न करने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि प्रभारी चिकित्साधिकारी सुधीर पाण्डेय का वेतन तब तक रोककर रखा जाए, जब तक सभी व्यवस्थाएं ठीक नहीं हो जातीं। चिकित्सक कुमार गौड़ की अनुपस्थिति पर एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिएमातृ सुरक्षा केंद्र में रजिस्टर देखे और लेबर रूम रजिस्टर की जांच की। संस्थागत प्रसव की जानकारी लेते हुए स्टाफ नर्स और एएनएम को गांव की गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। रेफरल रजिस्टर में कमियां, एनीमिया की मरीजों का इलाज न करने और रजिस्टरों का रखरखाव ठीक न होने पर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी दिखाई। प्रभारी चिकित्साधिकारी सुधीर पाण्डेय को प्रतिकूल प्रविष्टि देने, स्टाफ नर्स पूजा यादव और ज्योति अवस्थी का 15-15 दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। महिला वार्ड में टीकाकरण और खाने की व्यवस्था की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश कुमार समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। यह निरीक्षण स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए किया गया।

Also Click : Bhadohi : भदोही में जनता दर्शन के दौरान डीएम ने ठंड से कांपती बुजुर्ग महिलाओं को अपने हाथों से दिए कंबल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow