Sitapur News: भव्य शोभायात्रा के साथ कलियुग का नवम भागवत महाकुंभ आरंभ। 

अट्ठासी हज़ार ऋषि-मुनियों की तपोस्थली विश्व विख्यात तीर्थ नैमिषारण्य मैं मां ललिता सेवा समिति की तत्वधान में प्रतिवर्ष की भांति इस ....

Nov 19, 2024 - 17:34
 0  27
Sitapur News: भव्य शोभायात्रा के साथ कलियुग का नवम भागवत महाकुंभ आरंभ। 

 सुरेंद्र कुमार INA न्यूज़ नीमसार

नैमिषारण्य/ सीतापुर- अट्ठासी हज़ार ऋषि-मुनियों की तपोस्थली विश्व विख्यात तीर्थ नैमिषारण्य मैं मां ललिता सेवा समिति की तत्वधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भागवत कथा का नवम महाकुंभ 108 वैदिक ब्राह्मणों के दोवारा और साधु महात्मा के साथ, दूर दूर से आए कथा श्रोताओं के साथ शोभा यात्रा निकाल कर भागवत महाकुंभ का शुभारमंभ हुआ। 

Also Read- Sitapur News: कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी ।

कथा आयोजक श्री मां ललिता देवी मंदिर के पूर्व प्रबंधक रोहित शास्त्री ने बताया की इस वर्ष भी कथा ब्यास के रूप में अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पूज्य तुषार कृष्णा शास्त्री जी ब्यासपीठ पर सुशोभित होकर अपनी मधुर वाणी से आज दिनाकं 18 नवंबर से 25 नवंबर 2024 तक श्री मद भागवत कथा का रसपान कराएंगे और इसी कथा के मध्य दूर दूर से आये सौर दिव्य साधु महात्माओं का प्रवचन भी होगा कथा आयोजक ने समस्त भागवत प्रीमियो को कथा स्रवनार्थ आमंत्रित किया है। पावन भव्य शोभायात्रा मैं पधारे श्री हनुमान गढ़ी महंत पवन दास,संजीत शुक्ला ,डॉ बी0 तिवारी आत्मा जी लखनऊ एवं जनमानस व भक्त गण आदि समिलित रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।