Hardoi: विशेष अभियान तिथियों पर प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गयी है - उप जिला निर्वाचन अधिकारी

उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के

Jan 21, 2026 - 18:38
 0  4
Hardoi: विशेष अभियान तिथियों पर प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गयी है - उप जिला निर्वाचन अधिकारी

Hardoi: उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 06 जनवरी 2026 को किया गया है। आलेख्य प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार जनपद हरदोई में मतदाताओं की कुल संख्या 2474733 है जिसमें 1357510 पुरुष मतदाता, 1117178 महिला मतदाता एवं 45 अन्य मतदाता है। उन्होंने सूचित किया है कि मा० आयोग के निर्देशों के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी, महोदय द्वारा 27 जनवरी 2026 (मंगलवार) को निर्धारित की गयी है, तथा 31 जनवरी 2026 (शनिवार) 01 फरवरी 2026 (रविवार) को विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित है।

उक्त निर्देशों के क्रम में 27 जनवरी 2026 (मंगलवार) को पर जनपद की समस्त विधानसभा में समस्त मतदेय स्थलों पर बी०एल०ओ० द्वारा प्रात 10.30 बजे से सायं 04.30 बजे तक उपस्थित रहेंगें। उक्त कार्यक्रम में समस्त नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत के पार्षदों एवं जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों का सहयोग अपेक्षित है। विशेष अभियान तिथियों पर प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गयी है जो मतदाताओं को फार्म भरने में सहायता करेंगें साथ ही सभी प्रकार के फार्मों यथा 6 (घोषणा-पत्र के साथ), 7 एवं 8 (घोषणा पत्र के साथ) इत्यादि की पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहेंगें ।

उक्त अभियान के दौरान मतदाताओं से अपील की जाती है कि वह अपना नाम मतदाता सूची में देख लें यदि मतदाता सूची में नाम सम्मिलित नही है तो नाम सम्मिलित किए जाने हेतु फार्म-6 घोषणा पत्र के साथ अपने बी०एल०ओ० के पास जमा कर दें अथवा आयोग के आनलाइन पोर्टल https://voters-eci-gov-in/ पर आनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। जन सामान्य की किसी भी समस्या के समाधान हेतु जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका टोलफ्री नम्बर 1950 है। इसके अतिरिक्त जनपद स्तर पर जिला निर्वाचन कार्यालय एवं तहसील स्तर पर तहसील कार्यालय में हेल्प डेस्क की भी स्थापना की गयी है, इसके अतिरिक्त वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से Book a Call With BLO Tab  पर क्लिक करके भी अपने बी०एल०ओ० से सम्पर्क कर किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है ।

Also Read- Hardoi: नितिन नवीन बने भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष: हरदोई भाजपा कार्यालय में मिठाई-फटाखों के साथ मनाया गया जश्न।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।