Madhya Pradesh News: कृषि उपज मंडी में चोरों के हौसले बुलंद- मंडी प्रबंधन पर उठ रहे सवाल, सुरक्षा व्यवस्था को मुह चिढ़ाती अव्यवस्था, किसान ने लगाए गंभीर आरोप। 

खबर का असर खबर चलते ही एक और पीड़ित किसान आया हमारे पास बताया ,कृषि उपज मंडी में चोरों के हौसले बुलंद, किसान के थैले उड़ा ले गए 3 लाख से अधिक की राशि...

Jan 20, 2025 - 14:06
 0  52
Madhya Pradesh News: कृषि उपज मंडी में चोरों के हौसले बुलंद- मंडी प्रबंधन पर उठ रहे सवाल, सुरक्षा व्यवस्था को मुह चिढ़ाती अव्यवस्था, किसान ने लगाए गंभीर आरोप। 

रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में किसानों के साथ लूट चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है 21 कट्टे गेंहू गायब होने की खबर हमारे द्वारा प्रमुखता से उठाए जाने पर एक पीड़ित किसान सामने  आया दरअसल नाहिया निवासी किसान पुरुषोत्तम वराठे ने बताया कि वे अपना 123 क्विंटल गेहू लेकर बैतूल कृषि उपज मंडी में बेचने आये थे सोमवार किसान ने अपना गेंहू मंडी में एक व्यापारी को बेचकर घर जाने से पहले कट्टे जमवा रहे थे और 3 लाख 80 हजार रुपये अपने थैले में रखकर थैले को गाड़ी पर टांग रखे थे।

वे अपने काम मे 10 मिनट के लिए व्यस्त हुए और गाड़ी भी महज 3 फिट दूरी पर खड़ी की थी जैसे ही वे अपनी गाड़ी तरफ घूमकर देखा कि रुपयों के थैले से रुपए गायब है इतनी जानकारी लगते ही वे सीधे मंडी प्रबंधन के पास पहुँचे और अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी जिसके बाद मंडी प्रबंधन बगले झांकते और सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने की बात करता नजर आया और कैमरे की निगरानी होने की बात करते हुए कैमरे चेक करने में लग गया तब पता चला आधे से ज्यादा कैमरे तो मंडी में बंद पड़े है और किसान तब तक इस बात को समझ चुके थे कि उन्हें 3 लाख 80 हजार का चूना लग गया।

इस मामले की शिकायत लेकर बेचारा किसान बैतूल बाज़ार थाने पहुँचा जहाँ उसके साथ हुई घटना की शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने मौका निरीक्षण कर मंडी प्रबंधन के बयान दर्ज किए और चोर की तलाश कर रही है वहीं इस पूरे घटनाक्रम के बाद मंडी प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे कि क्या मंडी में किसान का अनाज तो अनाज पैसा भी सुरक्षित नही है मामले को लेकर जब हमारे द्वारा मंडी प्रबंधन से बात की तो उनका कहना था कि हमारे द्वारा कैमरे चेक किये गए है पर कैमरे बंद होने के कारण कुछ समझ नही आ रहा है वहीं सुरक्षा को लेकर सवाल करने पर 32 गार्ड होने का हवाला दिया गया पर मौके पर मिले 2,4 ही गार्ड बाकी नाईट में आने की बात कही गई।

Also Read- Madhya Pradesh News: विदेशी मेहमानों ने चखा बैतूल का गुड़- साऊथ एशियन पीस कान्फे्रंस एवं इटरनेशनल यूथ कल्चरल फेस्टीवल में विदेशों से आए मेहमान।

इस सब बातों को सुनने के बाद अब सवाल यह उठता है  क्या यह सब मिलीभगत के चलते किसानों को चुना लगाने का काम मंडी प्रबंधन कर रहा है खैर जो भी हो पर पुराने सचिव के हटते ही इस तरह की अव्यवस्था कई सवाल खड़े कर रही है ।अब देखना यह होगा कि इस पूरे मामले में पुलिस क्या कार्यवाही करती और किसान का पैसा वापस मिल पायेगा या नही या फिर इसी तरह किसानों की गाढ़ी कमाई का मजा चोर लुटते रहेंगे और मंडी प्रबंधन मूक दर्शक बनकर इन सभी घटनाओं को ताड़ता रहेंगा।अब देखना यह होगा इस पूरे मामले में संज्ञान लेकर मंडी बोर्ड क्या कार्यवाही करेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।