करपा माध्यमिक स्कूल में शिक्षक विहीनता: पालकों ने जड़ा ताला, 60 बच्चों की पढ़ाई प्रभावित।
MP News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के ग्राम करपा में शासकीय माध्यमिक शाला में शिक्षक न होने से नाराज पालकों ने स्कूल गेट पर ताला जड़कर....
- करपा की माध्यमिक शाला में पढ़ रहे बच्चों के पालकों नें ताला जड़कर किया प्रदर्शन,स्कूल में नहीं है एक भी शिक्षक,दो शिक्षक गये बीएड करने एक को कर रखा है तहसील में अटैच,60 स्कुली बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित,बीईओ ने कहा कि जाएगी शिक्षकों की व्यवस्था।
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के ग्राम करपा में शासकीय माध्यमिक शाला में शिक्षक न होने से नाराज पालकों ने स्कूल गेट पर ताला जड़कर प्रदर्शन किया।
बताया जा रहा है कि स्कूल में तीन शिक्षक पदस्थ थे जिसमें से दो शिक्षक बी एड के लिए चले गए, वही बचे एक शिक्षक को निर्वाचन कार्य के लिए तहसील कार्यालय में अटैच किया गया था।
जिसके चलते 60 स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी, जिससे नाराज पालकों ने स्कूल के सामने प्रदर्शन करते हुए गेट पर तालाबंदी कर दी।
मामले की जानकारी लगते ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी सक्षम बारमेटे मौके पर पहुंचे,उन्होंने उच्च अधिकारियों सहित ग्रामीणों से चर्चा कर स्कूल में शिक्षक की वैकल्पिक व्यवस्था कर क्लास कों प्रारंभ करवाया।
रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
Also Read- बेंगलुरु में भारी बारिश का कहर- पेड़ गिरने से ऑटो ड्राइवर घायल, कई वाहनों को नुकसान।
What's Your Reaction?