Baitul News: प्रयागराज महाकुंभ यात्रा से लौटे श्रद्धालुओं का जयस्तंभ चौक पर भव्य स्वागत

आर्य समाज अध्यक्ष रोहित आर्य के नेतृत्व में सभी श्रद्धालुओं का पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया गया। स्वागत करने वालों में राहुल पटेल, डॉ. राजेश जायसवाल, तपश्री क्लब के अध्यक्ष विजय रा...

Feb 3, 2025 - 01:11
 0  15
Baitul News: प्रयागराज महाकुंभ यात्रा से लौटे श्रद्धालुओं का जयस्तंभ चौक पर भव्य स्वागत

Report: शशांक सोनकपुरिया

By INA News Baitul.

बैतूल: प्रयागराज महाकुंभ यात्रा संपन्न होने के बाद लौटे महिला संगठन की मातृशक्ति, बड़े-बुजुर्गों और छोटे भाइयों सहित सभी यात्रियों का जयस्तंभ चौक चिचोली में भव्य स्वागत किया गया। आर्य समाज अध्यक्ष रोहित आर्य के नेतृत्व में सभी श्रद्धालुओं का पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया गया।

स्वागत करने वालों में राहुल पटेल, डॉ. राजेश जायसवाल, तपश्री क्लब के अध्यक्ष विजय राठौर, विजय आर्य, सोनू जायसवाल, अमित आर्य टुडू, आर्यन आर्य, अख़लेश सोनी, महेंद्र आर्य बॉस, हर्ष भुसारी, देवेंद्र आर्य, संदीप ठेकेदार, विकास राठौर, रिंकू राठौर, शैलेश सोनी, अरविंद तायवाड़े, रूपेश आर्य, यश आर्य, अभिनव आर्य, शुभम मद्रैले, पीनटी मालवीय, राजवीर आर्य, राज आर्य, आशीष मालवीय, मोहित आर्य, रोमी आर्य सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।महाकुंभ यात्रा से लौटे श्रद्धालुओं ने बताया कि इस बार कुंभ का अनुभव अत्यंत आध्यात्मिक और भक्ति से परिपूर्ण रहा। प्रयागराज में पवित्र संगम स्नान, संत-महात्माओं के प्रवचन और अखाड़ों की भव्य शोभायात्राएं देखने को मिलीं। जयस्तंभ चौक पर हुए इस सम्मान समारोह में श्रद्धालुओं के चेहरे पर यात्रा की पवित्र अनुभूति झलक रही थी। सभी ने आर्य समाज के इस आयोजन की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संकल्प लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow