Hathras News: मूंगफली के गोदाम में भीषण आग, लाखों का माल खाक। 

मधुगढी स्थित मूंगफली के गोदाम में  भीषण आग (fire) लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई। काफी देर  मशक्कत के बाद ....

Feb 3, 2025 - 11:01
 0  16
Hathras News: मूंगफली के गोदाम में भीषण आग, लाखों का माल खाक। 
गोदाम स्वामी को सांत्वना देती सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर व पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव आर्य  
Hathras News। कोतवाली सदर क्षेत्र के मधुगढी स्थित मूंगफली के गोदाम में  भीषण आग (fire) लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई। काफी देर  मशक्कत के बाद आग (fire) पर फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पाया, लेकिन जब तक लाखों रुपए का नुकसान हो चुका था। कोतवाली सदर क्षेत्र के मधुगढी रोड गंदा कुआं पर मैसर्स मानिक चंद प्रेमशंकर के नाम से दाऊदयाल जी का मूंगफली का गोदाम है। रविवार की सुबह लगभग 5 बजे गोदाम में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग (fire) लग गई। कुछ ही देर में गोदाम में लगी आग (fire) ने भीषण रूप धारण कर लिया।
इससे आस पास के इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया। आस पड़ोस के लोगों की भीड़ लग गई। गोदाम स्वामी और अन्य परिजन भी आ गए। काफी देर तक आग (fire) बुझाने के खुद ही प्रयास किए। गोदाम में  रखी मूंगफली, चीनी, तिल और गुड में आग लगने से ऊंची ऊंची लपटें उठने लगीं। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग (fire) पर काबू पाया।
आग की सूचना पर सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर व पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव आर्य भी घटनास्थल पर पहुंच गए व  गोदाम स्वामी को सांत्वना दी। गोदाम स्वामी दाऊदयाल सक्सेना ने बताया कि गोदाम में मूंगफली, चीनी, तिल, गुड़, चावल आदि सामान रखा हुआ था। बिजली में शॉर्ट सर्किट होने के कारण गोदाम में आग (fire) लग गई और लगभग 15 से 20 लाख रुपए माल जल गया। गोदाम में आग लगने से एक कमरा भी पूरी तरह गिर गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।