Deoband News: भारत से विदेशों में नशीले पदार्थ की तस्करी का खेल, कतर में कई को जेल
परिजनों के मुताबिक एजेंटों ने कुछ डिब्बे उन्हें मुनक्का के बताकर दिए थे। कहा था कि उनके आदमी एयरपोर्ट से उन्हें ले लेंगे, लेकिन उससे पहले ही वह पकड़े गए। बताया गया है कि डि...

सार-
- नौकरी के नाम पर भेजे जा रहे युवक-युवतियां
- क्षेत्र के कई युवक और युवती कतर एयरपोर्ट पर पकड़े गए, उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला
- एक युवती की परिचित से मद्द मांगने की ऑडियो वायरल, कतर की केपिटल जेल में बंद है युवती
By INA News Deoband.
देवबंद: भारत से विदेशों में नशीले पदार्थ की तस्करी का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा है। इस दलदल में युवाओं को नौकरी का लालच देकर फंसाया जा रहा है। इसी तरह का मामला देवबंद क्षेत्र के एक गांव से प्रकाश में आया है। जिसमें दो युवक कतर एयरपोर्ट पर पकड़े गए। पिछले वर्ष अगस्त माह में क्षेत्र के एक गांव निवासी दो व्यक्तियों ने अपने बेटों को नौकरी लगवाने के लिए एजेंटों पर भरोसा कर कतर भेजा था।
लेकिन कतर एयरपोर्ट पुलिस ने जांच के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया। परिजनों के मुताबिक एजेंटों ने कुछ डिब्बे उन्हें मुनक्का के बताकर दिए थे। कहा था कि उनके आदमी एयरपोर्ट से उन्हें ले लेंगे, लेकिन उससे पहले ही वह पकड़े गए। बताया गया है कि डिब्बों में नशीला पदार्थ (चरस) निकला। जिसके चलते पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
Also Read: Baitul News: खेत के कुएं में मिली 26 वर्षीय युवक की लाश, बॉडी पर मिले 17 घाव, क्षेत्र में फैली सनसनी
वर्तमान में वह जेल में बंद है। मामले में पीड़ित परिजनों ने एसएसपी को तहरीर देकर बेटों को धोखे से विदेश भेजने वाले देवबंद के मोहल्ला लहसवाड़ा, मीर की सराय और सांपला खत्री के चार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। वहीं, एक अन्य मामले में दो युवतियां भी कतर में नशीले पदार्थ के साथ पकड़ी गई हैं। उनकी एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
हालांकि यह युवतियां कहां की है अभी इसकी जानकारी नहीं हुई है। वायरल ऑडियो में वे खुद को कतर की केपिटल जेल में बंद होना बता रही हैं और भारत में एक परिचित से मद्द की गुहार लगा रही हैं। इस दौरान वह एक व्यक्ति जो देवबंद क्षेत्र के तिघरी गांव का रहने वाला है का मोबाइल नंबर भी बता रही हैं। यह व्यक्ति वही है जिसनें उन्हें नशीला पदार्थ देकर कतर भेजा था। बताया गया है कि मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचने के बाद पुलिस ने इसमें कई एजेंटों को पूछताछ के लिए उठाया हुआ है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है।
What's Your Reaction?






