Shahjahanpur News: वन विभाग ने मनाया बर्ड फेस्टिवल व विश्व आद्रभूमि दिवस
सहायक अध्यापक शैलेन्द्र कुमार सिंह के संरक्षण में विद्यार्थियों ने ग्राम में रैली निकालकर तालाबों के संरक्षण हेतु जागरूक किया। उप प्रभागीय वनाधिकारी ने सभी को संबोधित करते हुए प्रत्ये...

Report: फैयाज उद्दीन साग़री
By INA News Shahjahanpur.
शाहजहांपुर: वन एवं वन्यजीव प्रभाग ने प्राथमिक विद्यालय फकरगंज में बर्ड फेस्टिवल व विश्व आद्रभूमि दिवस मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप प्रभागीय वनाधिकारी डॉ. सुशील कुमार ने सभी विद्यार्थियों व ग्रामीण वासियों को आद्रभूमि का भ्रमण कर कराया तथा अपने संबोधन में कहा कि आद्रभूमि सर्वाधिक कार्बनडाई ऑक्साइड को अवशोषित कर पर्यावरण स्वच्छ रखती है, हम सभी को पर्यावरण के प्रति सचेत होकर ui अधिक से अधिक संरक्षण करना चाहिए। इस अवसर पर सभी युवाओं ने विविध प्रकार के पक्षी जैसे साइबेरियन, बगुला, जल मुर्गा, गौरैया, किंगफिशर सहित आद्रभूमि की जैव विविधता आदि को देखा व वन विभाग द्वारा उनके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
Also Read: Deoband News: भारत से विदेशों में नशीले पदार्थ की तस्करी का खेल, कतर में कई को जेल
सहायक अध्यापक शैलेन्द्र कुमार सिंह के संरक्षण में विद्यार्थियों ने ग्राम में रैली निकालकर तालाबों के संरक्षण हेतु जागरूक किया। उप प्रभागीय वनाधिकारी ने सभी को संबोधित करते हुए प्रत्येक वर्ष 2 फरवरी को आयोजित किए जाने वाले विश्व आद्रभूमि दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। क्षेत्रीय वनाधिकारी शत्रुघ्न प्रसाद ने युवाओं के मध्य जैव विविधता का अर्थ पर चर्चा करते हुए अपने आसपास उपस्थित विविधताओं को पहचानकर उनके महत्व को जानने के लिए कहा। जिला गंगा समिति शाहजहांपुर के जिला परियोजना अधिकारी डॉ. विनय कुमार सक्सेना ने वेटलैंड को पर्यावरण की किडनी बताते हुए कहा कि जिस प्रकार हमारे शरीर की किडनी रक्त शोधन का कार्य करती हैं उसी प्रकार वेटलैंड भू जल को स्वच्छ करती है व अंत में सभी को पक्षियों व आद्रभूमि के संरक्षण की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विशेष सहयोग वन विभाग के समस्त अधिकारीगण व कर्मचारीगण, प्राथमिक विद्यालय फकरगंज के समस्त स्टाफ व स्थानीय ग्रामवासियों का रहा।
What's Your Reaction?






