Shahjahanpur News: सेना का कैप्टन बताकर दरोगा पर रौब दिखाया, 10वीं पास युवक की इस करतूत से सभी हैरान

शक होने पर जब दारोगा ने सेना से जुड़े सवाल पूछना शुरू किया तो कैप्टन की वर्दी पहने युवक बगले झांकने लगा। पीलीभीत जिले के थाना सुनगढ़ी के गांव गयाबोझ निवासी चंदन का भाई कुछ महीने पहले हत्या के मामले में जेल चला गया था।

Nov 4, 2024 - 12:00
 0  96
Shahjahanpur News: सेना का कैप्टन बताकर दरोगा पर रौब दिखाया, 10वीं पास युवक की इस करतूत से सभी हैरान



Shahjahanpur News INA.
शाहजहांपुर में खुद को भारतीय थल सेना का कैप्टन बताकर ठगी की घटना को अंजाम देने आए युवक को निगोही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दसवीं पास युवक ने सेना की वर्दी में होने के चलते पुलिस पर रौब गांठ दिया। लेकिन गहनता से पूछने के बाद उसने सच्चाई उगल दी।  दरअसल, पूरा मामला निगोही थाना क्षेत्र के टिकरी पुलिस चौकी का है जहां आर्मी की वर्दी पहने एक युवक चौकी इंचार्ज के पास पहुंचा और खुद को जाट रेजीमेंट का कैप्टन बताते हुए एक मामले में जांच रिपोर्ट में फेरबदल करने दबाव बनाना शुरू कर दिया। शक होने पर जब दारोगा ने सेना से जुड़े सवाल पूछना शुरू किया तो कैप्टन की वर्दी पहने युवक बगले झांकने लगा।पीलीभीत जिले के थाना सुनगढ़ी के गांव गयाबोझ निवासी चंदन का भाई कुछ महीने पहले हत्या के मामले में जेल चला गया था। चंदन से थाना सदर बाजार के मऊ खालसा निवासी रवि ने संपर्क साधा था। उसने खुद सेना का कैप्टन बताया था।

Also Read: Viral News: मेट्रो के अंदर लड़की ने लडके के साथ की ऐसी हरकत देखने के बाद आ जाएगा गुस्सा...

रवि ने पीलीभीत पुलिस में अपनी पहुंच बताकर धाराएं कम कराकर जेल से छुड़वाने के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग की थी। दरोगा ने पूछताछ शुरू की तो सेना की वर्दी में रवि ने उस पर रौब गांठना शुरू कर दिया। उसने कहा कि मैं एनडीए पास कमीशन प्राप्त अधिकारी है। कैप्टन रैंक का होने के बावजूद दरोगा पूछताछ कर रहे हैं। सेना के अधिकारी के अंदाज में बातचीत पर कुछ देर के लिए दरोगा भी सकपका गए। उन्होंने निगोही इंस्पेक्टर से संपर्क साधा। वहां से उच्च अधिकारियों को सूचना दी। फिर सेना के अफसर से बात की। इसके बाद दरोगा ने एनडीए की फुल फार्म पूछी तो वह बता नहीं सका। उसे पकड़कर थाने लाया गया। मऊ खालसा का रहने वाला रवि दो जिलों में सैन्य अधिकारी के घर में निजी रसोइया रह चुका है। वहां उसने सेना के अधिकारियों का रहन-सहन और बोल चाल सीख ली। फिर उसने वर्दी बनवा ली थी। शुरुआत में आरोपी ने अपनी तैनाती जाट रेजीमेंट श्रीनगर में बताई। कहने लगा कि वह छुट्टी पर आया है। पुलिस ने उसका परिचय पत्र व अधिकारी का नंबर मांगा तो टाल-मटोल करने लगा। लालच और लोगों पर रौब गांठने के लिए रुपये ऐंठ लेता था। रविवार को चंदन ने रुपये देने के लिए बीसलपुर बुलाया था। आरोपी ने आने से मना करते हुए टिकरी गांव के पास बुला लिया। बातचीत में शक होने पर चंदन के साथ आया एक युवक चौकी पर पहुंच गया और फर्जी सेना का अधिकारी के बारे में जानकारी दी। पुलिस तुरंत ही आई और पूछताछ की।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow