Ballia News: मुख्य राजस्व अधिकारी ने नंदीग्राम पशु मेले का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा 

मुख्य राजस्व अधिकारी ने कर निर्धारण अधिकारी  अमरनाथ को तत्काल पशु मेला की दुकानों का आवंटन करने के निर्देश देते हुए उनकी टीम को चेतावनी दी कि पशु मेले में पशुओं की एंट्री और रजिस्ट्रेशन फीस की पर्ची का मिलान करते हुए रजिस्टर मेंटेन रखें।

Nov 4, 2024 - 12:12
 0  39
Ballia News: मुख्य राजस्व अधिकारी ने नंदीग्राम पशु मेले का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा 

 

  • पशु मेले में पशुओं की एंट्री व रजिस्ट्रेशन फीस की पर्ची का मिलान कर रजिस्टर मेंटेन रखने के निर्देश 
  • किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध की जाएगी कड़ी कार्यवाही

Ballia News INA.

मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद बलिया संत कुमार उर्फ मिठाई लाल की उपस्थिति में ददरी मेला-2024 के अंतर्गत लगे नंदीग्राम पशु मेले का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्य राजस्व अधिकारी ने नगर पालिका द्वारा स्थापित कैम्प ऑफिस, पुलिस चौकी ,पशु चिकित्सालय ,पेयजल व्यवस्था,  प्रकाश व्यवस्था व मार्ग व्यवस्था आदि के निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने गोरखपुर से आए घोड़ा व्यापारी से पशु मेले में आकर्षण का केंद्र बने 05 से 10 लाख कीमत के रेसिंग घोड़ों- तूफान,बादल और रॉकेट के बारे में जानकारी प्राप्त किया। मुख्य राजस्व अधिकारी ने कर निर्धारण अधिकारी  अमरनाथ को तत्काल पशु मेला की दुकानों का आवंटन करने के निर्देश देते हुए उनकी टीम को चेतावनी दी कि पशु मेले में पशुओं की एंट्री और रजिस्ट्रेशन फीस की पर्ची का मिलान करते हुए रजिस्टर मेंटेन रखें।

समय-समय पर गिनती कर जांच कराएं, कहीं भी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध  कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि मीना बाजार की तैयारी अभी से कर लिया जाए तथा समय-समय पर मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लेते रहें । उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को हर समय पशु चिकित्सालय को सक्रिय रखने के निर्देश दिए।

मेला चौकी प्रभारी इंस्पेक्टर अमरजीत यादव ने सूचित किया कि जो भी व्यक्ति अपने पशु, अन्य जिलों से ददरी मेले में लेकर आ रहे हैं, वे अपने जिले के पशु चिकित्सालय में अपने पशुओं की जांच करवाकर और वहां से निर्गत सर्टिफिकेट लेकर ददरी मेले में आए, ताकि रास्ते में कोई समस्या न होने पाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow